
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दशश्वमेघ घाट पर रिलीज हुआ 'मणिकर्णिका' का 20 फुट लंबा पोस्टर
गंगा में कंगना ने लगाई डुबकी और की गंगा मैया की जय
'मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी' का संगीत देंगे शंकर एहसान लॉय
कंगना दशश्वमेघ घाट पर शाम की आरती के वक्त रानी लक्ष्मीबाई की पोशाक में गंगा के किनारे आईं. वहां उन्होंने पहले गंगा स्तुति की, फिर गंगा पूजन किया, जल और दूध से मां गंगा का अभिषेक किया और आरती करने के बाद उतर पड़ी गंगा में डुबकी लगाने के लिये. उन्होंने पांच डुबकी लगाई और हर हर गंगे कहते हुए बाहर निकली.

इस फ़िल्म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र हैं जिन्होंने 'बाहुबली', 'बाहुबली द कनक्लूजन' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में लिखी हैं. फ़िल्म के गीत और संवाद प्रसून जोशी ने लिखे हैं.

गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
रानी लक्ष्मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं