मल्लिका शेरावत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर पेरिस में उनके अपार्टमेंट में तीन नकाबपोशों ने आंसू गैस छोड़ी और उनके साथ मारपीट भी की. ब्रिटिश टेबलायड डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार मल्लिका उस समय अपने दोस्त के साथ थीं.
गौरतलब है एक महीने पहले ही टीवी स्टार किम कर्दाशियां को भी एक फ्लैट में बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया गया था. हालांकि, मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस विषय पर कोई भी ट्वीट नहीं किया है. हमले से सकपकाईं मल्लिका और उनके दोस्त ने इमरजेंसी सर्विस को फोन पर इसकी सूचना दी.
गौरतलब है एक महीने पहले ही टीवी स्टार किम कर्दाशियां को भी एक फ्लैट में बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया गया था. हालांकि, मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस विषय पर कोई भी ट्वीट नहीं किया है. हमले से सकपकाईं मल्लिका और उनके दोस्त ने इमरजेंसी सर्विस को फोन पर इसकी सूचना दी.
बता दें, इसी साल अक्टूबर में टीवी स्टार किम कर्दाशियां को भी होटल के रूम में बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया गया था. किम पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंची थीं. चेहरे पर मास्क लगाए हुए पुलिस की वर्दी में दो लोग किम के कमरे में घुसे और उन्हें बंधक बना लिया.Loved visiting the Taj Mahal, words can't describe its beauty #TajMahal #love #ThrowbackThursday pic.twitter.com/6LRRzVsM05
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) November 17, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मल्लिका शेरावत, मल्लिका शेरावत पर हमला, मल्लिका शेरावत पेरिस, मल्लिका शेरावत भारत, मल्लिका शेरावत खबर, मल्लिका शेरावत अपडेट, Mallika Sherawat, Mallika Sherawat Attacked, Mallika Sherawat Paris, Mallika Sherawat India, Mallika Sherawat News, Mallika Sherawat Updates