विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

प्यार में पड़ी मलिका सहरावत, फ्रांस के व्यापारी संग कर रही हैं डेटिंग

प्यार में पड़ी मलिका सहरावत, फ्रांस के व्यापारी संग कर रही हैं डेटिंग
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मलिका सहरावत ने सोशल मीडिया पर फ्रांस के उद्यमी साइरिल ऑक्जेनफेन्स के साथ अपने प्रेम संबंध की घोषणा की है, जिनके साथ वह कुछ दिनों से डेटिंग कर रही हैं।

'मर्डर' की 39 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ब्यॉयफ्रेंड की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह ऑक्जेनफेन्स की ओर झुकी हुई नजर आ रही हैं और उनके पीछे समुद्र नजर आ रहा है।
ऐसा लगता है कि मलिका सहरावत, ऑक्जेनफेन्स के प्यार में दीवानी हो गई हैं, क्योंकि उन्होंने लिखा है, 'प्यार दुनिया का एक खूबसूरत अहसास है।'

पेरिस स्थित रियल स्टेट व्यापारी के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा है, 'प्यार में पड़ना एक असाधारण चीज है, खासकर तब जब आप जिसे प्यार करते हैं बदले में वह भी आपको प्यार करता है।'

मलिका पूर्व में एक डेटिंग रियल्टी कार्यक्रम में अपने जीवनसाथी की तलाश में शामिल हुई थी। हालांकि, कार्यक्रम के विजेता विजय सिंह के साथ उनका रिश्ता परवान नहीं चढ़ पाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, मलिका सहरावत, सोशल मीडिया, फ्रांस, साइरिल ऑक्जेनफेन्स, डेटिंग, Mallika Sherawat, French Tycoon, Hitched, France, Bollywood