जायरा वसीम विवाद में कूदी लोकगीत गायका मालिनी अवस्थी
नई दिल्ली:
'दंगल' में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली 16 साल की जायरा वसीम अपने एक फोटो के चलते विवादों में घिरी और आलम यह है कि अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 16 साल की जायरा कश्मीर की रहने वाली हैं और हाल ही में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में उन्हें 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. इस उपलब्धि के बाद भी जायरा सोशल मीडिया के ट्रोल का शिकार हुई और इस विवाद में नई कड़ी जोड़ते हुए लोकगीत गायका मालिनी अवस्थी ने आमिर खान की पत्नी किरण राव पर तंज कसा है. मालिनी ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आमिर खान की पत्नी के 'असहिष्णुता' के चलते भारत छोड़ने वाले विवाद पर सवाल उठाए हैं.
मालिनी अवस्थी ने इस मामले में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है.
#ज़ायरावसीमविवाद
'आमिर खान की दंगल की युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम कट्टरपंथियों के फिकरों के कारण वैसे ही परेशां थी, लेकिन जब उन्होंने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद रिवायतन एक तस्वीर खिंचवाई और ट्विटर पर डाली, उसके बाद ज़ायरा अतिशय आलोचना की शिकार हुई और उन्होंने घबरा कर वह तस्वीर डिलीट कर डाली और एक लम्बा माफ़ीनामा लिखा पोस्ट किया है. ग़ौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने ज़ायरा जैसी बेटियों को कश्मीर के लिए नई उम्मीद बताया है.
मुहम्मद शमी, मुहम्मद कैफ के बाद अब जायरा का प्रसंग बढ़ती हुई कट्टरता और असहिष्णुता के जीते जागते उदाहरण हैं. ज़ायरा अभी बहुत छोटी है, एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री का इस कट्टरता से घबरा कर बिना किसी गलती की माफी मांगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
लेकिन एक बात का मुझे ज़ाती तौर पर इंतज़ार है...
... आमिर ख़ान की ही खोज, बेहद होनहार ज़ायरा के साथ हुए इस वाकये के बाद उनकी पत्नी किरण राव का अब क्या कहना है, यह भी आमिर खान बताएं. कश्मीर की एक मासूम बेटी के साथ दिखाई गई इस 'असहिष्णुता' पर उन्हें भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं. प्रगतिशील किरण राव क्या सोचती हैं, यह आमिर खान ज़रूर बताएं देश को.'
मालिनी के इस पोस्ट पर कई लोग समर्थन कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है.
बता दें कि आमिर खान ने आज आज ही जायरा के लिए अपना पक्ष रखते हुए लिखा, 'मैंने ज़ायरा का बयान पढ़ा और मैं समझ सकता हूं और कल्पना कर सकता हूं कि उसने किन हालात में ये सब लिखा होगा. ज़ायरा..मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं. अच्छी बात यह है कि तुम जैसे बुद्धिमान, युवा, प्रतिभावान, मेहनती, सम्मानजनक, दूसरों का ख्याल रखने वाले और हिम्मती बच्चे, सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं. तुम तो मेरी भी रोल मॉडल हो.'
आमिर ने इस यह भी लिखा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दें और इस बात का ख्याल रखें कि वह महज 16 साल की लड़की है जो अपने दम पर जिंदगी के साथ कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है.
( यह भी पढ़ें - गीता-बबीता समेत इन सितारों ने किया 'धाकड़' गर्ल जायरा वसीम का समर्थन )
बता दें कि इस दंगल गर्ल ने दसवीं बोर्ड में 92 प्रतिशत पाने के बाद, जम्मु-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उससे मुलाकाल की और उसे बधाई दी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह कश्मीर के युवाओं के लिए रोल मॉडल है. जायरा ने महबूबा मुफ्ती के साथ अपना एक फोटो भी पोस्ट किया. इसके बाद कई अलगाववादियों ने इस बात के लिए जायरा को ट्रोल किया. जायरा ने इसके तुरंत बाद वह फोटो हटा कर फेसबुक पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसे बाद में उन्होंने हटा भी लिया.
मालिनी अवस्थी ने इस मामले में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है.
#ज़ायरावसीमविवाद
'आमिर खान की दंगल की युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम कट्टरपंथियों के फिकरों के कारण वैसे ही परेशां थी, लेकिन जब उन्होंने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद रिवायतन एक तस्वीर खिंचवाई और ट्विटर पर डाली, उसके बाद ज़ायरा अतिशय आलोचना की शिकार हुई और उन्होंने घबरा कर वह तस्वीर डिलीट कर डाली और एक लम्बा माफ़ीनामा लिखा पोस्ट किया है. ग़ौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने ज़ायरा जैसी बेटियों को कश्मीर के लिए नई उम्मीद बताया है.
मुहम्मद शमी, मुहम्मद कैफ के बाद अब जायरा का प्रसंग बढ़ती हुई कट्टरता और असहिष्णुता के जीते जागते उदाहरण हैं. ज़ायरा अभी बहुत छोटी है, एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री का इस कट्टरता से घबरा कर बिना किसी गलती की माफी मांगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
लेकिन एक बात का मुझे ज़ाती तौर पर इंतज़ार है...
... आमिर ख़ान की ही खोज, बेहद होनहार ज़ायरा के साथ हुए इस वाकये के बाद उनकी पत्नी किरण राव का अब क्या कहना है, यह भी आमिर खान बताएं. कश्मीर की एक मासूम बेटी के साथ दिखाई गई इस 'असहिष्णुता' पर उन्हें भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं. प्रगतिशील किरण राव क्या सोचती हैं, यह आमिर खान ज़रूर बताएं देश को.'
मालिनी के इस पोस्ट पर कई लोग समर्थन कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है.
बता दें कि आमिर खान ने आज आज ही जायरा के लिए अपना पक्ष रखते हुए लिखा, 'मैंने ज़ायरा का बयान पढ़ा और मैं समझ सकता हूं और कल्पना कर सकता हूं कि उसने किन हालात में ये सब लिखा होगा. ज़ायरा..मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं. अच्छी बात यह है कि तुम जैसे बुद्धिमान, युवा, प्रतिभावान, मेहनती, सम्मानजनक, दूसरों का ख्याल रखने वाले और हिम्मती बच्चे, सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं. तुम तो मेरी भी रोल मॉडल हो.'
आमिर ने इस यह भी लिखा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दें और इस बात का ख्याल रखें कि वह महज 16 साल की लड़की है जो अपने दम पर जिंदगी के साथ कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है.
( यह भी पढ़ें - गीता-बबीता समेत इन सितारों ने किया 'धाकड़' गर्ल जायरा वसीम का समर्थन )
बता दें कि इस दंगल गर्ल ने दसवीं बोर्ड में 92 प्रतिशत पाने के बाद, जम्मु-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उससे मुलाकाल की और उसे बधाई दी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह कश्मीर के युवाओं के लिए रोल मॉडल है. जायरा ने महबूबा मुफ्ती के साथ अपना एक फोटो भी पोस्ट किया. इसके बाद कई अलगाववादियों ने इस बात के लिए जायरा को ट्रोल किया. जायरा ने इसके तुरंत बाद वह फोटो हटा कर फेसबुक पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसे बाद में उन्होंने हटा भी लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Zaira Wasim, Zaira Wasim Mehbooba Mufti, Malini Awasthi, Zaira Wasim Trolled, Zaira Wasim Dangal, Dangal, Dangal Aamir Khan Tweet, Aamir Khan Wife, Kiran Rao, Bollywood News In Hindi, जायरा वसीम विवाद, जायरा वसीम महबूबा मुफ्ती, मालिनी अवस्थी, आमिर खान, आमिर खान की पत्नी, आमिर खान किरण राव