
मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान ने अपने बिगड़ते रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। कई हफ्तों से इस दंपत्ति के अलग होने की अफवाहें गर्म थी और अब इन दोनों कलाकारों ने अंग्रेज़ी अखबार डीएनए को एक साझा बयान जारी करते हुए कहा है कि 'हां यह सच है कि हम अलग हो गए हैं।' हालांकि इसके साथ ही दोनों ने निजता बनाए रखने का अनुरोध भी किया है।
बयान में उस ख़बर को 'परेशान करने वाला' कहते हुए खारिज किया गया है जिसमें मलाइका द्वारा तलाक के लिए एक वकील से संपर्क करने की बात कही गई है। बयान में लिखा गया है 'सच तो यह है कि हमने एक ब्रेक लिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग इस तरह के दुर्भावनापूर्ण किस्म के अंदाज़े लगाना शुरू कर दें। हम दोनों अपनी जिंदगी को समझने के लिए फिलहाल थोड़ा वक्त ले रहे हैं।'
मलाइका और अरबाज़ ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने इस तरह का बयान जारी किया है। इसमें लिखा गया है 'अभी तक हमने शालीनता से चुप्पी साधी हुई थी लेकिन इससे काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी और हमारे परिवारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी अटकलों को विराम देने के लिए हम यह बयान जारी कर रहे हैं। हमारे दोस्तों और सूत्र होने का दावा करने वाले लोग हमारे एवज़ में बात करते हुए गलत किस्म की सूचना दे रहे हैं। उन्होंने हमें काफी समय तक बदनाम किया लेकिन फिर भी हम चुप रहे क्योंकि यह हमारा निजी मामला है। हमारा बच्चा और हमारा परिवार भी इसमें जुड़ा हुआ है लेकिन क्योंकि हम चुप हैं, कुछ नहीं बोल रहे हैं इसका मतलब यह नहीं की किसी को भी हमारे बारे में कुछ भी अनाप शनाप बोलने का हक मिल जाता है।'
अरबाज़ ने डीएनए में छपे इस बयान का लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया।
साथ ही दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है।
42 साल की मलाइका और 48 वर्षीय अरबाज़ की शादी 1998 में हुई थी और इन दोनों का एक बेटा भी है। मलाइका ने बतौर वीजे अपना करियर शुरू किया था और कई फिल्मों के सुपरहिट गीत उन पर फिल्माए गए हैं जिसमें उनके और उनके पति अरबाज़ द्वारा निर्मित 'दबंग' भी शामिल है।
बयान में उस ख़बर को 'परेशान करने वाला' कहते हुए खारिज किया गया है जिसमें मलाइका द्वारा तलाक के लिए एक वकील से संपर्क करने की बात कही गई है। बयान में लिखा गया है 'सच तो यह है कि हमने एक ब्रेक लिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग इस तरह के दुर्भावनापूर्ण किस्म के अंदाज़े लगाना शुरू कर दें। हम दोनों अपनी जिंदगी को समझने के लिए फिलहाल थोड़ा वक्त ले रहे हैं।'
मलाइका और अरबाज़ ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने इस तरह का बयान जारी किया है। इसमें लिखा गया है 'अभी तक हमने शालीनता से चुप्पी साधी हुई थी लेकिन इससे काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी और हमारे परिवारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी अटकलों को विराम देने के लिए हम यह बयान जारी कर रहे हैं। हमारे दोस्तों और सूत्र होने का दावा करने वाले लोग हमारे एवज़ में बात करते हुए गलत किस्म की सूचना दे रहे हैं। उन्होंने हमें काफी समय तक बदनाम किया लेकिन फिर भी हम चुप रहे क्योंकि यह हमारा निजी मामला है। हमारा बच्चा और हमारा परिवार भी इसमें जुड़ा हुआ है लेकिन क्योंकि हम चुप हैं, कुछ नहीं बोल रहे हैं इसका मतलब यह नहीं की किसी को भी हमारे बारे में कुछ भी अनाप शनाप बोलने का हक मिल जाता है।'
अरबाज़ ने डीएनए में छपे इस बयान का लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया।
Humble request to the media, stop speculating and leave us alone. Will talk when ready, please respect our privacy. https://t.co/Coj78XAWEo
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) March 28, 2016
साथ ही दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है।
42 साल की मलाइका और 48 वर्षीय अरबाज़ की शादी 1998 में हुई थी और इन दोनों का एक बेटा भी है। मलाइका ने बतौर वीजे अपना करियर शुरू किया था और कई फिल्मों के सुपरहिट गीत उन पर फिल्माए गए हैं जिसमें उनके और उनके पति अरबाज़ द्वारा निर्मित 'दबंग' भी शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मलाइका अरोड़ खान, अरबाज़ खान, सलमान खान, दबंग, Malaika Arora Khan, Dabangg, Arbaaz Khan, Salman Khan