![रणबीर कपूर से टक्कर लेने को तैयार महाअक्षय रणबीर कपूर से टक्कर लेने को तैयार महाअक्षय](https://i.ndtvimg.com/i/2015-04/mahaakshay_337x240_41429114932.jpg?downsize=773:435)
रणबीर कपूर से बॉक्स ऑफिस पर टकराने को तैयार हैं महाअक्षय। 15 मई को इन दोनों की टक्कर होगी जब रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के साथ रिलीज़ होगी महाक्षय की फ़िल्म 'इश्क़दारियां'।
भले ही दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हों मगर क्या इन दोनों के बीच टकराव मुमकिन है? शायद नहीं। क्योंकि रणबीर कपूर आज की युवा पीढ़ी के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं वहीं दूसरी तरफ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय अभी अपना स्टारडम तलाश रहे हैं।
ये बात महाअक्षय भी मानते हैं। इसलिए वो कहते हैं कि रणबीर की फ़िल्म बड़ी है और मेरी छोटी है। उन्हें सिनेमा घरों में 70 या 80 प्रतिशत जगह मिलेगी मगर मुझे जो भी 20 या 30 प्रतिशत जगह मिलेगी, दर्शकों को मैं उसमें 100 फीसदी देने की कोशिश करूंगा। मैं अच्छी फ़िल्म और कहानी दूंगा और इसका प्रचार जमकर करूंगा ताकि लोगों को पता चले की 'इश्क़दारियां' नाम की कोई प्रेम कहानी सिनेमा घरों में आ रही है।'
महाअक्षय ने ये भी कहा कि उनकी फ़िल्म भी चलनी चाहिए मगर मेरी फ़िल्म चलेगी तो मुझे थोड़ी ज़्यादा ख़ुशी होगी। महाअक्षय अपनी इस फ़िल्म को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं और मानते हैं कि उनकी फ़िल्म वैसे तो एक लव स्टोरी ही है मगर इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत ईमानदार हैं जिसे ईमानदारी से बनाया गया है। आज की युवा पीढ़ी इस प्रेम कहानी से अपने आपको जोड़ पाएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं