मुंबई:
फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने डांस रियलिटी शो पर वरुण धवन के बचपन से जुड़ी कुछ यादों को साझा किया। 'सो यू थिंक यू कैन डांस' के सेट पर काफी यादगार पल था जब यहां बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित फिल्म 'बदलापुर' के 29 वर्षीय अभिनेता वरुण धवन से इस शो के ग्रांड फिनाले के अवसर पर मिलीं।
यह मामला तब हुआ जब वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'ढिशूम' के प्रचार करने के लिए शो पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जब वरुण, माधुरी की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं सके तो माधुरी ने सबको बताया कि अभिनेता वरुण धवन बचपन में बहुत ही 'नटखट बच्चा' हुआ करता था।
फिल्म इंडस्ट्री में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए माधुरी ने कहा, 'वरुण काफी शरारती बच्चा था। वह और उनके भाई हमारे सेट पर चले आते थे और जहां कहीं भी उन्हें जगह मिलती थी, बस वहीं पर संगीत बजाकर डांस करना शुरू कर देता था। और मुझे याद है कि मैं उनकी मां को कहा करती थी कि वह एक दिन अभिनेता बनेगा और अब आज यहां वह एक अभिनेता के रूप में मंच पर है।'
टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' का ग्रांड फिनाले शनिवार और रविवार को ऐंड टीवी पर प्रसारित होगा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह मामला तब हुआ जब वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'ढिशूम' के प्रचार करने के लिए शो पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जब वरुण, माधुरी की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं सके तो माधुरी ने सबको बताया कि अभिनेता वरुण धवन बचपन में बहुत ही 'नटखट बच्चा' हुआ करता था।
फिल्म इंडस्ट्री में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए माधुरी ने कहा, 'वरुण काफी शरारती बच्चा था। वह और उनके भाई हमारे सेट पर चले आते थे और जहां कहीं भी उन्हें जगह मिलती थी, बस वहीं पर संगीत बजाकर डांस करना शुरू कर देता था। और मुझे याद है कि मैं उनकी मां को कहा करती थी कि वह एक दिन अभिनेता बनेगा और अब आज यहां वह एक अभिनेता के रूप में मंच पर है।'
टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' का ग्रांड फिनाले शनिवार और रविवार को ऐंड टीवी पर प्रसारित होगा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माधुरी दीक्षित, डांस रियलिटी शो, वरुण धवन, सो यू थिंक यू कैन डांस, बॉलीवुड, बदलापुर, Madhuri Dixit, Varun Dhawan, Notorious Kid, Bollywood, Badlapur, So You Think You Can Dance