नई दिल्ली:
अजय देवगन जीवन साथी के रूप में काजोल को पाकर खुद को खुशकिस्मत समझते हैं।
अजय और देवगन ने 1999 में शादी की थी और दोनों ने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्मों में काम किया है। अपने जीवन में काजोल के महत्व के बारे में अजय ने कहा, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी जि़ंदगी में हैं। उनसे मुझे बल मिलता है।"
दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी न्यसा और बेटा युग। 43 वर्षीय अजय यूटीवी स्टार्स शो 'ये है मेरी कहानी' में अपने जीवन के बारे में बताएंगे।
अजय और देवगन ने 1999 में शादी की थी और दोनों ने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्मों में काम किया है। अपने जीवन में काजोल के महत्व के बारे में अजय ने कहा, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी जि़ंदगी में हैं। उनसे मुझे बल मिलता है।"
दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी न्यसा और बेटा युग। 43 वर्षीय अजय यूटीवी स्टार्स शो 'ये है मेरी कहानी' में अपने जीवन के बारे में बताएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं