
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा अपनी अगली फिल्म में अजय देवगन को बतौर हीरो लेने की योजना बना रहे हैं। प्रभुदेवा सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ लगातार हिट फिल्में दे चुके हैं।
प्रभुदेवा ने बताया, मैं अजय को लेकर फिल्म बना रहा हूं। यह कोई रीमेक फिल्म नहीं है। बहुत जल्द मैं उनके साथ फिल्म बनाने वाला हूं पर अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा, मैं अजय को कुछ समय से जानता हूं। उनके साथ काम करना मजेदार होगा। मैं वास्तव में उनके साथ काम करना चाहता हूं।
प्रभुदेवा ने 2009 में सलमान अभिनीत फिल्म 'वांटेड' बनाई थी और 2012 में अक्षय को लेकर फिल्म 'राउडी राठौर' बनाई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया था।
प्रभुदेवा अगले महीने शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'रैम्बो राजकुमार' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अपनी अगली फिल्म 'रमैया वस्ता वैया' में प्रभुदेवा नए कलाकारों को लेकर काफी खुश हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं