
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म की शूटिंग इन दिनों अबू धाबी में चल रही है.
इन तस्वीरों में सलमान ओवर साइज कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
सलमान के साथ फिल्म पिंक के कलाकार अंगद बेदी भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग इन दिनों अबू धाबी में चल रही हैं और वहां से फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में सलमान ओवर साइज कुर्ते में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान को पहचान पाना वाकई बेहद मुश्किल है. एक तस्वीर में सलमान के साथ फिल्म पिंक के कलाकार अंगद बेदी भी नजर आ रहे हैं.
खबरों की मानें तो टाइगर जिंदा है के एक एक्शन सीन की शूटिंग उसी जगह होगी जहां हॉलीवुड एक्टर विन डिजल की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 की शूटिंग हुई थी. इस सीन को शूट करने में 150 लोकल क्रू मेबर्स की मदद ली जाएगी.
टाइगर जिंदा है साल 2012 में आई फ़िल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फ़िल्म में सलमान भारत के और कटरीना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के सदस्य की भूमिका में थे, जिन्हें एक-दूसरे से प्यारर हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं