विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

अब ऐसी दिखने लगीं हैं ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' वाली बहन 'शिक्षा', देखें तस्वीरें

अब ऐसी दिखने लगीं हैं ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' वाली बहन 'शिक्षा', देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: 'पूरा नाम- विजय दीनानाथ चौहान' यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा। इस डायलॉग को अमिताभ बच्चन 1990 में बनी फिल्म 'अग्निपथ' में बोलते नजर आए थे, जो आज भी बेहद मशहूर है। इसी फिल्म को फिर से 2012 में बनाया गया, जिसमें अमिताभ की भूमिका में ऋतिक रोशन उसी डायलॉग को दोहराते नजर आए।
 

इसी फिल्म में चाइल्ड एक्टर की भूमिका में कनिका तिवारी नजर आईं थी। कनिका को इस फिल्म में ऋतिक की बहन का किरदार निभाने का मौका मिला था। इस फिल्म के बाद रिलीज होने से पहले और उसके बाद कनिका काफी दिनों तक अपनी अभिनय के कारण सुर्खियों में थीं।
 

इस फिल्म के निर्माता करण जोहर थे। इस फिल्म में ऋतिक ने मुख्य किरदार विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका में थे, जिसे 1990 में अमिताभ ने अदा किया था। वहीं, कंचा चीना के किरदार में संजय दत्त मुख्य विलेन की भूमिका में थे। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था।
 

कनिका इस फिल्म में ऋतिक की बहन शिक्षा की भूमिका में थीं। उस वक्त कनिका एक चाइल्ड एक्टर थीं, लेकिन अब वह बड़ी हो गई हैं। कनिका का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार कनिका टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी की कजिन हैं, यह वही दिव्यांका जिन्हें आप ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल में इशिता के नाम से जानते हैं, जिनकी शादी हाल ही में 8 जुलाई को टीवी एक्टर विवेक दहिया से हुई है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, अग्निपथ, ऋतिक रोशन, कनिका तिवारी, Film, Agneepath, Hrithik Roshan, Kanika Tiwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com