एक साल के अफेयर के बाद लीसा हेडन ने डीनो लालवानी से की शादी.
नई दिल्ली:
अभिनेत्री लीसा हेडन ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी रचा ली है. दोनो एक साल से डेट कर कर रहे थे. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.
शादी फुकेट के एक बीच पर हुई. लीसा और उनकी फैशन डिज़ाइनर मालिनी रमानी ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सफेद गाउन पहने लीसा तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. समारोह में पहुंचे मेहमान दूल्हा-दुल्हन के लिए शैम्पेन के गिलास लेकर चीयर कर रहे हैं.
आइए देखते हैं शादी की कुछ तस्वीरें
लीसा ने पिछले महीने अपने एंगेजमेंट की घोषणा की थी.
लीसा हेडन को आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था.
शादी फुकेट के एक बीच पर हुई. लीसा और उनकी फैशन डिज़ाइनर मालिनी रमानी ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सफेद गाउन पहने लीसा तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. समारोह में पहुंचे मेहमान दूल्हा-दुल्हन के लिए शैम्पेन के गिलास लेकर चीयर कर रहे हैं.
आइए देखते हैं शादी की कुछ तस्वीरें
लीसा ने पिछले महीने अपने एंगेजमेंट की घोषणा की थी.
लीसा हेडन को आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीसा हेडन, लीसा हेडन शादी, फुकेट में शादी, लीसा डिनो, Lisa Hayden, Lisa Haydon, Lisa Haydon Marriage