
लीजा हेडन ने फिल्म 'आयशा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लीजा हेडन अजय देवगन की 'बादशाहों' में नजर आने वाली हैं
लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी और प्रेग्नेंसी की घोषणा की
इन दिनों 'द ट्रिप' वेब सीरीज में नजर आ रही हैं लीजा हेडन
लीजा ने पिछले साल अक्टूबर में बिजनेसमैन डिनो लालवानी के साथ शादी की थी. डीनो लालवानी पाकिस्तान मूल के ब्रितानी उद्योगपति गुल्लू लालवानी के बेटे हैं. उनके सोशल अपडेट्स की माने तो लीसा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. भारतीय मूल की लीजा हेडन हाफ ऑस्ट्रेलियन हैं. लीजा हाल ही में फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में दिखाई दीं हैं और इन दिनों उनकी एक शॉर्ट टीवी सीरीज 'द ट्रिप' भी चर्चा में है. लीजा ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह बिकनी में नजर आ रही थीं. मोडलिंग के बाद अब एक्टिंग की तरफ बढ़ी लीजा हेडन ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'विनम्र शुरूआत'.
मोडलिंग से एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने वाली लीजा हेडन ने फिल्म 'आयशा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. 'शौकीन', 'हमशक्ल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी लीजा जल्द ही मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी साल रिलीज भी होनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Lisa Haydon, Lisa Haydon Pregnancy Pic, Lisa, Lisa Haydon Ae Dil Hai Hai Mushkil, लीजा हेडन डिनो लालवानी, लीजा हेडन, लीजा हेडन प्रेग्नेंट