विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

अब लोहान पर नहीं चलेगा कार हाईजैक का मुकदमा

अब लोहान पर नहीं चलेगा कार हाईजैक का मुकदमा
लॉस एंजिलिस: लगभग हमेशा ही मुसीबतों से घिरी रहने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने आखिरकार उन तीन लोगों के साथ मामले का निपटारा कर लिया है, जिनका ड्रग्स के नशे में उसने कथित तौर पर कार सहित अपहरण कर लिया था।

दरअसल, 25-वर्षीय अभिनेत्री ने वर्ष 2008 में मालिबू में आयोजित एक पार्टी से निकलने के बाद उनकी कार का अपहरण कर लिया था और सैंटा मोनिका तक मनमाने ढंग से कार चलाई थी। इसके बाद दूसरी बार उनकी गिरफ्तारी की गई थी।

दोनों पक्षों के वकीलों ने वाद के निपटारे की पुष्टि कर दी है और अदालत में वाद को खारिज करने के लिए जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। समझौते की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।

तीन लोगों ने वर्ष 2008 में लोहान के खिलाफ मुकदमा दायर कर दावा किया था कि मालिबू में एक पार्टी से निकलने के बाद नशे की हालत में लोहान ने उनकी कार का अपहरण कर लिया और मनमाने तरीके से चलाकर उनकी जान जोखिम में डाल दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lindsay Lohan, Car Hijack Case, लिंडसे लोहान, कार अपहरण मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com