विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2012

सेंट स्टीफन ने सूरज को दी परीक्षा में बैठने की अनुमति

सेंट स्टीफन ने सूरज को दी परीक्षा में बैठने की अनुमति
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कम उपस्थिति की वजह से अपने भाग्य को लेकर चिंतिंत ‘लाइफ ऑफ पाई’ के कलाकार सूरज शर्मा को सेंट स्टीफन कॉलेज ने परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी।
कम उपस्थिति की वजह से अपने भाग्य को लेकर चिंतिंत ‘लाइफ ऑफ पाई’ के कलाकार सूरज शर्मा को सेंट स्टीफन कॉलेज ने परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी।

19 वर्षीय शर्मा ने अपनी कम उपस्थिति की भरपाई के लिए लिखित एसाइनमेंट सौंप दिया है और शुक्रवार से वह परीक्षा दे पाएगा। हालांकि बुधवार को वह पहला पेपर नहीं दे सका।

सेंट स्टीफन कॉलेज के कोषाध्यक्ष केएम मैथ्यू से जब पूछा गया कि क्या चर्चा में छाई आंग ली की फिल्म के किशोर स्टार को परीक्षा कार्ड दे दिया गया है, उन्होंने कहा, ‘हां, वह परीक्षा देगा।’

इस फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर की वजह से प्रथम वर्ष के इस छात्र को अपने कॉलेज की कक्षाओं से दूर रहना पड़ा। कम उपस्थिति और अपना एसाइनमेंट नहीं सौंप पाने का मतलब था कि उसे यह साल गंवाना पड़ता।

इस कॉलेज का नियम है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की 66.6 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है।

इस बात को लेकर भी भ्रम था कि शर्मा ने एसाइनमेंट सौंपा है या नहीं, क्योंकि कुछ कह रहे थे कि उसने एसाइनेंट सौंप दिया है जबकि कुछ कह रहे थे कि वह नहीं सौंप पाया है।

मैथ्यू ने कहा कि उसने एसाइनमेंट सौंप दिया है और उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Life Of Pi, Suraj Sharma, Exams, St. Stephens, सेंट स्टीफन, सूरज, परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com