विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

जानिए, 'दिलवाले' स्टार कृति सैनन को गुस्सा क्यों आता है...?

जानिए, 'दिलवाले' स्टार कृति सैनन को गुस्सा क्यों आता है...?
नई दिल्ली: फिल्मी सितारे विवादों से बचने के लिए आमतौर पर अपने गुस्से को दबाकर रखते हैं, लेकिन कभी-कभी वे मजबूर हो जाते हैं कि गुस्से को सार्वजनिक रूप से ज़ाहिर करें... हाल ही में एक फ्लाइट के दौरान ऐसा ही करना पड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन को, जिन्होंने एक व्यक्ति को अपनी नई फिल्म 'दिलवाले' का पायरेटेड प्रिंट देखते हुए पाया...

सिर्फ दो हफ्ते पहले अपने करियर की दूसरी हिन्दी फिल्म 'दिलवाले' में 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेत्री काजोल और नई पीढ़ी के स्टार वरुण धवन के साथ दिखाई दी कृति सैनन पिछले सप्ताह दिल्ली आते हुए फ्लाइट में थीं, जब उन्होंने अपने और अपनी मां के साथ बैठे शख्स को अपने आईफोन प्रोजेक्टरपर 'दिलवाले' का पायरेटेड प्रिंट देखते पाया...

बस, फिर क्या था... 25-वर्षीय कृति (@KritiSanon) ने तुरंत माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर गुस्सा ज़ाहिर किया, "कोई मेरे सामने ही फ्लाइट में फोन पर 'दिलवाले' का पायरेटेड प्रिंट देख रहा है... गुस्से में हूं... #SayNoToPiracy"
 
कृति के इस ट्वीट, जिसे अब तक लगभग 3,000 से ज़्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, और लगभग 2,000 बार री-ट्वीट किया जा चुका है, के साथ एक तस्वीर भी अपलोड की गई थी, जिसमें वह शख्स 'दिलवाले' देख रहा है... इस ट्वीट में गुस्से वाला इमोजी फेस भी बनाया गया था...

इसके कुछ ही देर बाद, कृति ने एक और ट्वीट किया, "बहुत-से लोगों की कड़ी मेहनत को इतनी घटिया क्वालिटी में देखे जाने से उदास हूं... कृपया फिल्मों का आनंद सिनेमाहॉल में जाकर लें... #SayNoToPiracy"
 
कृति ने दूसरे ट्वीट के साथ भी उस शख्स की एक और तस्वीर अपलोड की थी, जो बहुत मज़े लेकर फिल्म देख रहा है... और फिर एक अन्य यूज़र ने लिखा कि यह एक अपराध है, तो कृति ने उसके जवाब में तीसरा ट्वीट किया, "बिल्कुल... मैंने उन्हें शिष्टता से बताया कि उन्हें थिएटर में फिल्म देखने में ज़्यादा आनंद आएगा, लेकिन वह अपने प्रोजेक्टर का दिखावा करने में व्यस्त रहे..." इस ट्वीट के साथ कृति ने गुस्से वाले दो इमोजी फेस बनाए...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृति सैनन, दिलवाले, पायरेटेड प्रिंट, वीडियो पायरेसी, वीडियो पाइरेसी, पायरेटेड फिल्म, Kriti Sanon, Dilwale, Pirated Print, Video Piracy, Pirated Films