
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाक सिंगर अली ज़फर हैं आमिर खान के जीजाजी.
सोनम कपूर और रणवीर सिंह हैं एक-दूसरे के दूर के कज़िन.
आपस में रिश्तेदार हैं दिलीप कुमार और अयूब खान.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तानी अभिनेता गायक अली ज़फ़र हिन्दी फिल्मोद्योग के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान के जीजाजी हैं... क्या आप यह भी जानते हैं कि फिल्म निर्देशक भाई-बहन साजिद और फरहा खान तथा जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर के पुत्र फरहान अख्तर आपस में मौसेरे भाई-बहन हैं...
हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला है, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों के आपस में रिश्तों की जानकारी दी गई है... इनमें से कुछ सचमुच ऐसे हैं, जिनके बारे में हमने-आपने ज़्यादा कुछ कभी नहीं पढ़ा है, या कतई कुछ नहीं पढ़ा है...
क्या आप यह भी जानते हैं कि फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर और 'बाजीराव' रणवीर सिंह भी आपस में एक-दूसरे के दूर के कज़िन हैं... हमने इससे पहले कभी नहीं सुना था, लेकिन Bollywood List द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि सोनम कपूर की नानी दरअसल रणवीर सिंह के दादा की बहन थीं...
कई बॉलीवुड हस्तियों के आपसी रिश्ते के बारे में जानकारी देने का दावा करने वाले इस वीडियो में बताया गया है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में 'छुटकी' (नायिका काजोल की छोटी बहन) की भूमिका निभाने वाली पूजा रूपारेल और बॉलीवुड के 'मिस्टर शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा आपसे में कज़िन हैं...
वीडियो में 'स्वरकोकिला' लता मंगेशकर और श्रद्धा कपूर के बीच रिश्ते के बारे में भी बताया गया है, और गुज़रे ज़माने के बेहद प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक व अभिनेता गुरुदत्त एवं अमृता राव के बीच संबंध के बारे में भी... इस वीडियो में 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार और टीवी के जाने-माने अभिनेता अयूब खान के बीत रिश्ते की जानकारी है, और फरदीन खान व गुज़रे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज़ के बीच रिश्ते के बारे में भी...
तो आइए, आप भी देखिए बॉलीवुड सितारों के आपसी रिश्तों के बारे में जानकारी देने वाला यह वीडियो...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं