विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

'चलो दिल्ली' का सीक्वल ताजातरीन फिल्म होगी : लारा दत्ता

'चलो दिल्ली' का सीक्वल ताजातरीन फिल्म होगी : लारा दत्ता
मुंबई:

अभिनेत्री-निर्मात्री लारा दत्ता अपने बैनर की पहली फिल्म 'चलो दिल्ली' का सीक्वल बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन कहती हैं कि सीक्वल फिल्म मूल फिल्म की अगली कड़ी नहीं होगी।

लारा ने बताया, चलो दिल्ली' का सीक्वल एक ताजातरीन फिल्म होगी और मूल फिल्म की अगली कड़ी नहीं होगी। फिल्म में कलाकार भी नए होंगे।

शशांत शाह निर्देशित 2011 में आई मूल फिल्म 'चलो दिल्ली' में लारा दत्ता और विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

लारा से यह पूछे जाने पर कि सीक्वल फिल्म के अलावा दर्शकों के लिए उनके पास क्या है? उन्होंने कहा, बहुत-सी चीजें इस समय हो रही हैं। मैं अपनी फिल्म निर्माण कंपनी के लिए काम कर रही हूं, 'चलो दिल्ली' के सीक्वल के बारे में इरोज (इरोज इंटरनेशनल) वालों से बात चल रही है। फिल्म के शुरुआती चरण का काम शुरू हो चुका है।

लारा ने कहा, मैं 'चलो दिल्ली' के सीक्वल को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी। अभी मैं दूसरी फिल्मों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लारा दत्ता, चलो दिल्ली, चलो दिल्ली का सीक्वल, Lara Dutta, Chalo Dilli Sequel, Chalo Dilli