विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

पॉप सिंगर लेडी गागा और उनके मंगेतर टेलर किन्ने ले रहे हैं 'ब्रेक'

पॉप सिंगर लेडी गागा और उनके मंगेतर टेलर किन्ने ले रहे हैं 'ब्रेक'
लॉस एंजेलिस: पॉप गायिका लेडी गागा ने खुलासा किया है कि वह और उनके मंगेतर टेलर किन्ने केवल 'एक ब्रेक ले रहे हैं'। वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, गागा ने अपने प्रशंसकों से उनका समर्थन करने को कहा है, क्योंकि वे 'लंबी दूरी और जटिल शेड्यूल्स' से जूझते हैं, जिसके कारण उन्हें एक-दूसरे से दूर रहना पड़ता है।

गागा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी और किन्ने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "टेलर और मैंने हमेशा यह माना है कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं और हम एक ब्रेक ले रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हम दोनों ही महत्वाकांक्षी कलाकार हैं। हमें उम्मीद है कि हम अपने प्यार को बनाए रखने के लिए लंबी दूरी और जटिल शेड्यूल्स के बीच काम करते रहेंगे। कृपया हमारा समर्थन करें। हम अन्य लोगों जैसे ही हैं और एक-दूसरे से सचमुच प्यार करते हैं।"

पहले यह खुलासा हुआ था कि इस जोड़े को एक-दूसरे का साथ बेहद कम समय ही मिल पाता है, क्योंकि टेलर को काम के सिलसिले में ज्यादातर शिकागो में रहना पड़ता है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लेडी गागा, टेलर किन्ने, हॉलीवुड, पॉप सिंगर लेडी गागा, Lady Gaga, Taylor Kinney, Hollywood, Pop Singer Lady Gaga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com