
कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल के कलर्स छोड़ने के बाद कृष्णा ने अपने शो में उड़ाया था उनका मजाक.
कृष्णा ने अपनी और कपिल की जोड़ी को बताया शाहरुख-सलमान जैसा.
एक साल पहले कृष्णा के कहा था कि कपिल उनके दोस्त नहीं हैं.
अब कृष्णा का शो ऑफ एयर हो चुका है जबकि कपिल का शो कॉमेडी का नंबर वन शो बना हुआ है. कृष्णा ने अब कपिल के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी और कपिल की जोड़ी शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी की तरह होगी.
बताते चलें कि एक साल पहले अपने एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने यह भी कहा था कि उनके और कपिल के बीच शीत युद्ध चल रहा है और वे दोनों अब दोस्त नहीं है. उन्होंने कहा था कि उन दोनों के बीच किसी प्रकार का सम्मान नहीं बचा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कपिल के साथ काम करने को लेकर कृष्णा ने कहा, "हां निश्चित तौर पर, लोग हम दोनों को एक मंच पर साथ में देखने का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह शाहरुख और सलमान के एक साथ एक फिल्म में काम करने जैसा होगा. यह बहुत मजेदार होगा. ऐसा समय जरूर आएगा." कपिल को कॉमेडी में नंबर एक बताते हुए कृष्णा ने कहा कि वह उन्हें अभिनय में कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
कपिल शर्मा द्वारा कलर्स पर अपना शो बंद करने के बाद कृष्णा ने कई इंटरव्यू में उनके फैसले की आलोचना की थी. वहीं कपिल ने सीधे तौर पर कृष्णा अभिषेक को लेकर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके शो को लेकर उन्होंने कई बार मजाकिया टिप्पणी जरूर की है. कृष्णा का शो घटती टीआरपी के चलते इस साल जनवरी में ऑफ एयर कर दिया और उनके शो की जगह नेहा धूपिया और सोहेल खान के किड्स कॉमेडी शो 'छोटे मियां' को लाया गया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, कॉमेडी नाइट बचाओ, द कपिल शर्मा शो, Kapil Sharma, Krushna Abhishek, The Kapil Sharma Show, Comedy Nights Bachao