विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

कॉफी विद करण 5: सलमान खान भाईयों के साथ होंगे 100 एपिसोड के गेस्‍ट

कॉफी विद करण 5: सलमान खान भाईयों के साथ होंगे 100 एपिसोड के गेस्‍ट
नई दिल्‍ली: करण जौहर के शो कॉफी विद करण का यह 5वां सीजन चल रहा है और इस शो के 100वें एपिसोड के गेस्‍ट के रूप में सलमान खान नजर आएंगे. पिछले सीजन में सलमान खान ने करण के शो पर आकर कई ऐसे खुलासे किए जो सुर्खियां बनें. लेकिन इस बार सलमान अकेले नहीं होंगे, बल्कि सलमान खान अपने दोनों भाईयों, अरबाज खान और सोहैल खान भी उनका साथ देंगे.

करण जौहर का शो, कॉफी विद करण यूं तो हमेशा से ही अपने यहां आने वाले सिलेब्रिटी और उनके चटपटे सवाल-जवाबों के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहा है. लेकिन शो का यह पांचवा सीजन शुरुआत से ही सुर्खियां बटौर रहा है. ट्विंकल खन्‍ना के बोल्‍ड जवाबों और बिंदास अंदाज और उसके बाद रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को एक साथ स्‍क्रीन पर देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए. अब जल्‍द ही बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान इस शो पर अपने भाईयों के साथ नजर आएंगे.

2013 में इस शो के पिछले सीजन की शरुआत करण ने सलमान और उनके पिता सलीम खान के साथ की थी. लेकिन यह पहली बार है जब अरबाज और सोहैल को इस शो पर बुलाया गया है. .

गुरुवार को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉफी विद करण के सेट से अपने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की. इस तस्‍वीर में सलमान करण के साथ सोहैल और अरबाज खान भी हैं. यूं तो सलमान हमेशा से ही अपनी साफगोई और बिंदास स्‍टाइल के लिए जाने जाते है. वहीं सलमान के इस ट्वीट के बाद करण ने उन्‍हें ट्वीट कर के धन्‍यवाद किया.

यूं तो अभी तक सलमान की शादी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते रहे हैं और हर बार इस बात से सफाई से बच भी जाते है. लेकिन इस समय परफेक्‍ट कपल कहलाने वाले अरबाज और मलाइका की शादी टूटने की कगार पर है और दोनों तलाक की अर्जी दाखिल कर चुके हैं. ऐसे में हो सकता है कि करण के इस शो के माध्‍यम से इस जोड़ी को पसंद करने वाले दर्शकों को यह राज पता चल सके कि आखिर इस जोड़ी के टूटने के पीछे क्‍या कारण हैं. साथ ही खान भाईयों की यह तिकड़ी कम ही एक साथ देखने को मिलती है और इन्‍हें टीवी पर साथ देखना दिलचस्‍प होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan Koffee With Karan, Arbaz Khan, Koffee With Karan 100 Episodes, Koffee With Karan 5, सलमान खान 100 एपिसोड, कॉफी विद करण सीजन 5
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com