सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्हें फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर होस्टिंग करते हुए भी देखा जाता है. सलमान खान अपनी दोस्ती के साथ-साथ अपनी दुश्मनी के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान खान को अक्सर अपने घर पर पार्टी का आयोजन करते हुए भी देखा जाता है. कई बार स्टार्स की पार्टी अटेंड करते हुए भी भाईजान नजर आते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने पार्टी करनी ही छोड़ दी थी. जी हां, आखिर क्या था पूरा माजरा, चलिए आपको बताते हैं.
सलमान खान ने छोड़ दी थी पार्टी
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 4 (2013) में सलमान खान के साथ शो में रैपिड फायर राउंड खेला था, जिसमें सलमान खान ने बताया था कि उन्होंने बीते 25 साल से दोस्तों के साथ पार्टी नहीं की है. अब इस बात को 36 साल हो गए हैं. सलमान खान ने बताया कि एक दिन उनके दोस्त ने उन्हें ऐसी बात कही, जिसके बाद उन्होंने ने कभी भी पार्टी नहीं की. दरअसल, वह अपने इस दोस्त के साथ पार्टी में जाते थे और इसी दोस्त ने कहा कि वह अपने पिता के पैसें को क्यों बर्बाद कर रहे हैं. इसके बाद सलमान खान को रियलाइज हुआ और उन्होंने कभी पार्टी नहीं की.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान फिलहाल 59 साल के हैं और वह अक्सर बॉलीवुड पार्टी में नजर आते हैं, लेकिन सलमान खान का ज्यादातर ध्यान उनके काम पर रहता है. सलमान खान को बीते साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था. मौजूदा साल में सलमान खान की झोली में कोई फिल्म नहीं हैं, लेकिन ईद 2025 के मौके पर सलमान खान अपने फैंस को धमाकेदार ईदी देने की तैयारी कर रहे हैं. सलमान की अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग जारी है. साजिद नाडियाडवाला फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर हैं और 'गजनी' के डायरेक्टर एआर मुरुगदास फिल्म डायरेक्टर कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं