विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

'ढिशूम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए पहले दिन की कमाई

'ढिशूम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए पहले दिन की कमाई
फिल्म से ली गई तस्वीर
मुंबई: वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। बयान के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई 'ढिशूम' को अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म पूरी तरह मनोरंजक साबित हुई है।

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं अक्षय खन्ना
फिल्म में अक्षय खन्ना महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। नाडियाडवाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'ढिशूम' भारत के शीर्ष बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मध्य-पूर्व में लापता हो गए हैं। उनकी तलाश की जिम्मेदारी दो पुलिसकर्मियों को सौंपी जाती है।

पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दी गई है 'ढिशूम'
हालांकि, फिल्म 'ढिशूम' पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दी गई है। वहीं वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ''पाकिस्तान में 'ढिशूम' पर प्रतिबंध की खबर से निराश हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी देश की गलत छवि पेश की गई है। यह एक गलत फैसला है।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ढिशूम, फिल्म, कमाई, बॉक्स ऑफिस, Dishoom, Film, Earnings, Box Office