विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2012

बीता समय भुला देंगी किम

बीता समय भुला देंगी किम
लॉस एंजिलिस: सोशलाइट किम कार्डेशियन का मानना है कि यह साल उनके लिए अच्छा रहेगा और वह इस दौरान अपने भविष्य को लेकर आशावान हैं।

32-वर्षीय किम का उनके बास्केटबॉल खिलाड़ी पति क्रिस हम्फ्रीज़ से विवाह के मात्र 72 दिन बाद ही अलगाव हो गया है। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि मेरे लिए यह साल अच्छा होगा। मैं बीते समय को भुला रही हूं। मैंने अब से पहले कभी भी खुद को अपने भविष्य के प्रति इतने आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस नहीं किया।"

वेबसाइट द सन.को.यूके किम के मुताबिक वह प्यार में विश्वास करती हैं। किम ने कहा, "मैं खुद पर थोड़ा काम करने जा रही हूं। मुझे लगता है कि आपके जीवन में अलग-अलग समय में अलग-अलग साथी होते हैं, क्योंकि आपकी आत्मा को अलग-अलग समय में अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किम कार्डेशियन, Kim Kardashian, Chris Humphries, क्रिस हम्फ्रीज़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com