विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

कीकू शारदा की गिरफ्तारी अराजकतावाद, मूर्खता है : पीयूष मिश्रा

कीकू शारदा की गिरफ्तारी अराजकतावाद, मूर्खता है : पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा और कीकू शारदा
मुंबई: गीतकार से अभिनेता बने पीयूष मिश्रा ने कहा है कि टीवी कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या है। अभिनेता सिकंदर खेर ने भी यही बात कही है। हाल ही में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल उतारने को लेकर शारदा को गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा कर दिया गया।

पीयूष मिश्रा ने 'तेरे बिन लादेन..डेड ऑर एलाइव' का ट्रेलर पेश किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, यह अराजकतावाद, मूखर्ता और अपमानजनक है...यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या है।

इस फिल्म में पीयूष मिश्रा के साथी कलाकार अभिनेता मनीष पॉल ने कहा कि हर किसी की अपनी खुद की कॉमेडी है...हमारा इरादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है, लेकिन यदि उन्हें समस्या है, तो हम उस बारे में कुछ नहीं कर सकते।

इस फिल्म में अदाकारी कर रहे सिकंदर ने कहा कि कॉमेडी के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीकू शारदा, पीयूष मिश्रा, गुरमीत राम रहीम, कॉमेडी, Kiku Sharda, Piyush Mishra, Kiku Sharda Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com