विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

अजय देवगन की 'दृश्यम' देखने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ज़रूर देखें'

अजय देवगन की 'दृश्यम' देखने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ज़रूर देखें'
फिल्म दृश्यम की तस्वीर
अजय देवगन और तब्बू  स्टारर सस्पेंस फिल्म 'दृश्यम'  सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि नेताओं को भी पसंद आ रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए फ़िल्म 'दृश्यम' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जिसे देखने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने फिल्म की काफ़ी तारीफ़ की।

अरविन्द केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास भी फ़िल्म 'दृश्यम' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थे।  यहां फ़िल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक मेज़बान बने।

फ़िल्म देखने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "दृश्यम देखा, ये एक मस्ट वॉच फिल्म है"

इधर दृश्यम की तारीफ़े दर्शकों की तरफ़ से भी जारी है और सोमवार तक फ़िल्म ने क़रीब 34 करोड़ की कमाई कर ली है।

अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि 'दृश्यम' कमाई और सम्मान दिलाने वाली एक दुर्लभ है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 30.03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

अजय ने ट्वीट में लिखा, "मैं 'दृश्यम' को मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत संतुष्ट हूं। यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जो आपको कमाई के साथ-साथ एक कलाकार के तौर पर सम्मान भी दिलाती है।"

निशिकांत कामत निर्देशित 'दृश्यम' जज्बातों और रोमांच से भरी फिल्म है, जो एक स्थानीय केबल ऑपरेटर विजय सल्गाओंकर और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका में हैं।

शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेत्री श्रेया सरन भी अहम भूमिका में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अजय देवगन, फिल्म, दृश्यम, तब्बू, हिंदी न्यूज़, Arvind Kejriwal, Ajay Devgan, Film, Drishyam, Tabbu, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com