विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

फिल्म कट्टी बट्टी से दर्शकों ने की 'कट्टी', प्रदर्शन निराशाजनक

फिल्म कट्टी बट्टी से दर्शकों ने की 'कट्टी', प्रदर्शन निराशाजनक
फिल्म कट्टी बट्टी का एक दृश्य।
मुंबई: फिल्म 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद कंगना रनौत की फिल्म कट्टी बट्टी से ढेर सारी उम्मीदें थीं मगर उम्मीद पूरी हो न सकी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम हो गई। 'कट्टी बट्टी' का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहा। पहले वीकेंड यानी पहले 3 दिनों में फिल्म ने 16.27 करोड़ का ही कारोबार किया।

'कट्टी बट्टी' की शुरुआत कमजोर रही और रिलीज़ के दिन शुक्रवार को केवल 5.28 करोड़ का ही कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी शनिवार को 5.48 करोड़ की कमाई हुई। उम्मीद थी कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा, मगर ऐसा हो न सका। रविवार को कट्टी बट्टी ने सिर्फ 5.51 करोड़ जुटाए और पहले 3 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 16.27 करोड़ हुआ।

फिल्मों के जानकार आमोद मेहरा के मुताबिक फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक है और इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म का प्रचार किया गया यह बताकर की यह लव स्टोरी नहीं है, जबकि फिल्म एक प्रेम कहानी ही है। हर वक्त फ्लैशबैक और क्लाइमेक्स का ड्रामा दर्शकों को हजम नहीं हो रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कट्टी बट्टी, निराशाजनक प्रदर्शन, कंगना रनौत, बालीवुड, Katti Batti, Disappointing Performance, Kangna Ranaut, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com