विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2015

लंदन में मोम की कैटरीना कैफ का अनावरण

लंदन में मोम की कैटरीना कैफ का अनावरण
लंदन:

लंदन में मैडम तुसाद के संग्रहालय में शामिल होने वाले बॉलीवुड कलाकारों में नया नाम कैटरीना कैफ का है। कैटरीना ने मोम की अपनी प्रतिमा का अनावरण किया और वह लोकप्रिय मोम की प्रतिमा के संग्रहालय के 'बॉलीवुड के 15 वर्ष' समारोह का हिस्सा बन गईं।

अपनी मोम की प्रतिमा देखने के बाद कैटरीना ने कहा, 'यह अद्भुत है और बिल्कुल मेरी तरह दिखती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, मैडम तुसाद, बॉलीवुड, कैटरीना कैफ, मोम, Katrina Kaiff, Wax Statue, London