फिल्म 'फितूर' के एक सीन में कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:
अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए प्रेम कहानियां एक खास जगह रखती हैं। उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म एक भावुक प्रेमकथा है। कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर ’में एक बेहद खूबसूरत लड़की फिरदौस का किरदार निभा रही हैं जिसके लाल बाल उसके आकषर्ण का केंद्र हैं।
फिल्म में आदित्य राय कपूर नूर के किरदार में हैं। यह एक कश्मीर आधरित रोमांस ड्रामा है। फिल्म के जारी हुए गानों और ट्रेलरों को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कैटरीना ने कहा, ‘फिल्म की यूएसपी उसके पहले प्यार की शानदार और प्रभावशाली थीम है। प्रेम कहानी हमेशा से ही मेरे लिए एक सफलता की कुंजी रही है। किसी और विषय की तुलना में प्रेम कहानियों से लोग ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं।’
कैटरीना ‘फितूर’ को लेकर आश्वस्त हैं। यह चार्ल्स डिकन्स के क्लासिक उपन्यास ‘गेट्र एक्सपेक्टेशन’ का रुपांतरण है। अभिनेत्री ने कहा, ‘हमें फिल्म से काफी उम्मीद है। फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए यह एक बेहद खास फिल्म है। मैंने फिल्म देखी है और यह काफी बेहतरीन है। यह एक बेहतर तरीके से बनी भावुक फिल्म है। मुझे फिल्म पर काफी गर्व है।’
फिल्म में आदित्य राय कपूर नूर के किरदार में हैं। यह एक कश्मीर आधरित रोमांस ड्रामा है। फिल्म के जारी हुए गानों और ट्रेलरों को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कैटरीना ने कहा, ‘फिल्म की यूएसपी उसके पहले प्यार की शानदार और प्रभावशाली थीम है। प्रेम कहानी हमेशा से ही मेरे लिए एक सफलता की कुंजी रही है। किसी और विषय की तुलना में प्रेम कहानियों से लोग ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं।’
कैटरीना ‘फितूर’ को लेकर आश्वस्त हैं। यह चार्ल्स डिकन्स के क्लासिक उपन्यास ‘गेट्र एक्सपेक्टेशन’ का रुपांतरण है। अभिनेत्री ने कहा, ‘हमें फिल्म से काफी उम्मीद है। फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए यह एक बेहद खास फिल्म है। मैंने फिल्म देखी है और यह काफी बेहतरीन है। यह एक बेहतर तरीके से बनी भावुक फिल्म है। मुझे फिल्म पर काफी गर्व है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैटरीना कैफ, बॉलीवुड, फितूर, फिरदौस, आदित्य रॉय कपूर, नूर, Katrina Kaif, Bollywood, Fitoor, Firdaus, Aditya Roy Kapoor, Noor