विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

सिर्फ फेसबुक पर समय बिताना पसंद करती हैं कैटरीना कैफ, ट्विटर पर नहीं है अकाउंट

सिर्फ फेसबुक पर समय बिताना पसंद करती हैं कैटरीना कैफ, ट्विटर पर नहीं है अकाउंट
कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक को छोड़कर किसी अन्य पर नहीं हैं. कैटरीना के प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेत्री सिर्फ फेसबुक पर समय बिताना पसंद करती हैं.

वह इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं, जहां उनके नाम पर अनगिनत फर्जी अकाउंट बने हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया, 'कैटरीना सिर्फ फेसबुक पर हैं और किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. अगर वह ट्विटर या अन्य किसी मंच पर जाने का फैसला करेंगी तो इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.'

कैटरीना फिलहाल आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' के लिए तैयारी कर रहीं हैं. इसमें रणबीर कपूर प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म अनुराग बासु द्वारा निर्देशित है और यह 2017 में रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, कैटरीना कैफ, फेसबुक, Twitter, Katrina Kaif, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com