विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2012

नहीं चली शादी, तलाक लेंगी केटी पेरी

नहीं चली शादी, तलाक लेंगी केटी पेरी
लंदन:

कॉमेडी स्टार रसेल ब्रैंड को अपनी पत्नी केटी पैरी को तलाक देने पर दो करोड़ पाडंड मिल सकते हैं। करीब 14 महीनों तक शादी के बंधन में रहने के बाद रसेल ने पैरी को तलाक देने के लिए आवेदन किया है।

'डेली मेल' ऑनलाइन की खबर के अनुसार कैलिफोर्निया के नियमों के मुताबिक तलाक के बाद दोनों की संपत्ति का बंटवारा किया जाना है। खबर है कि कैटी पैरी के पास समय साढ़े चार करोड़ पाउंड की संपत्ति है, वहीं ब्रैंड के पास करीब एक करोड़ पाउंड की संपत्ति है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Katie Perry, Alimony To Katie Perry, केटी पेरी, रसेल ब्रैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com