विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2012

केटी होम्स और टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा

केटी होम्स और टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स की उनके सुपरस्टार पति टॉम क्रूज के साथ पांच साल तक चली हॉलीवुड की हाई प्रोफाइल शादी केटी के तलाक की अर्जी देने के बाद टूट गई।
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स की उनके सुपरस्टार पति टॉम क्रूज के साथ पांच साल तक चली हॉलीवुड की हाई प्रोफाइल शादी केटी के तलाक की अर्जी देने के बाद टूट गई है।

शुक्रवार को आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर कर केटी ने न सिर्फ मनोरंजन उद्योग, बल्कि क्रूज को भी आश्चर्यचकित कर दिया। केटी अपनी छ: वर्षीय बेटी सूरी को अपने पास रखना चाहती हैं।

'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार ने एक साल तक डेटिंग करने के बाद 2006 में इटली के एक महल में एक भव्य समारोह के दौरान शादी कर ली थी। पिछली बार उन्हें एक साथ दो हफ्ते पहले एक द्वीप पर देखा गया था, जहां क्रूज अपनी आने वाली फिल्म 'ऑब्लिवियन' की शूटिंग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केटी होम्स, टॉम क्रूज, केटी होम्स का तलाक, Katie Holmes, Katie Holmes Divorce, Tom Cruise