नई दिल्ली:
फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजमौली ने शनिवार को फिल्म पहला लुक शेयर किया था और रविवार को उन्होंने फिल्म के सेट पर तैयार किया गया एक विडियो शेयर किया. लगभग 6 मिनट के इस विडियो को 'बाहुबली' के ट्विटर पेज पर शेयर की गई है, जिसे प्रभास ने रिट्वीट किया. इसमें फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले कलाकार अपनी बात सीधे फैंस से कहते नजर आ रहे हैं.
विडियो में कटप्पा के अलावा अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती के साथ राजमौली भी नजर आ रहे हैं. सभी सितारे मिलकर माहिष्मति राज में शूटिंग के दौरान हुए अनुभव को साझा करते देखे जा सकते हैं.
हाल ही में राजमौली ने बताया था, 'हम फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी कर लेंगे. अभी इसके कुछ दृश्यों और दो गानों की शूटिंग का काम बाकी है. यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.' इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, सत्याराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं.
इस वीडियो में कटप्पा को भी उनके फैन्स के लिए सामने लाया गया है, लेकिन कटप्पा से जब अप्रत्यक्ष रूप से यह पूछा जाता है कि उन्होंने बाहुबली को क्यों मारा... तो वह शूटिंग के लिए शॉट्स तैयार है बोल कर चले जाते हैं. बता दें, यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक दो लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.On The Sets Of Baahubali - A VR Experience https://t.co/qjc2exaDQd
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 23, 2016
@AMDradeon @GFXChipTweeter @srinivas_mohan @BaahubaliVR. #BaahubaliVR
विडियो में कटप्पा के अलावा अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती के साथ राजमौली भी नजर आ रहे हैं. सभी सितारे मिलकर माहिष्मति राज में शूटिंग के दौरान हुए अनुभव को साझा करते देखे जा सकते हैं.
हाल ही में राजमौली ने बताया था, 'हम फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी कर लेंगे. अभी इसके कुछ दृश्यों और दो गानों की शूटिंग का काम बाकी है. यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.' इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, सत्याराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म, बाहुबली 2, एसएस राजमौली, विडियो, प्रभास, कटप्पा, Film, Bahubali 2, SS Rajamuli, Video, Prabhas, Katappa