मुम्बई के एक स्कूल में अभिनेत्री करिश्मा कपूर बच्चों के साथ जमकर नाचीं। मौका था ब्राइट स्टार्ट फ़ेलोशिप इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का, जहां करिश्मा कपूर ख़ास मेहमान बनकर पहुंची और बच्चों का उत्साह देखकर करिश्मा भी उतर गईं डांस करने।
दरअसल इस स्कूल में भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ताकि आज के बच्चे देश की अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में जानें और इसी लिए भारत की ढेर सारी पारंपरिक झलकियां दिखाई गईं। इस मौके पर करिश्मा कपूर ने कहा कि 'इन बच्चों के बीच अपने आपको पाकर मैं बहुत खुश हूँ। इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में होते रहने चाहिए ताकि बच्चे देश की संस्कृति को जान सकें"।
यहां करिश्मा भी इसी उद्देश्य से आई थीं ताकि वो इन झलकियों को देख सकें और भारत की संस्कृति को बच्चों को बता सकें। यहां करिश्मा ने बच्चों में पुरुस्कार भी बांटे जिन्होंने पढ़ाई लिखाई में अच्छा करते हुए इस कल्चरल प्रोग्राम में अच्छा प्रदर्शन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं