विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

सैफ अली खान और करीना ने बच्चे के जेंडर टेस्ट की खबरों को किया खारिज

सैफ अली खान और करीना ने बच्चे के जेंडर टेस्ट की खबरों को किया खारिज
मुंबई: बॉलीवुड स्टार दंपती सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने लंदन में लिंग निर्धारण संबंधी जांच कराने की खबरों को खारिज कर दिया है।

सैफ-करीना इन दिनों अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। मीडिया खबरों के मुताबिक, हाल ही में इस जोड़े ने लंदन में एक डॉक्टर से मुलाकात कर लिंग निर्धारण जांच करवाई थी।

दोनों अभिनेताओं के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ये सभी खबरें निराधार हैं और दोनों ऐसी किसी भी घटना को कठोरता से खारिज करते हैं। लंदन में किसी भी डॉक्टर से उन्होंने इस संबंध में कोई मुलाकात नहीं की है। यह खबर पूरी तरह से किसी की बेकार कल्पना की उपज है।’’ प्रवक्ता ने कहा, सैफ और करीना दोनों ही परिपक्व व्यस्क हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे एक निजी मामले को अनावश्यक सनसनीखेज न बनाए।’ सुपरस्टार शाहरुख खान को भी उनके छोटे बेटे अबराम के जन्म के समय इसी तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, करीना कपूर, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor