नई दिल्ली:
हाल ही में पिता बने करण जौहर के बच्चों से मिलने बॉलीवुड के यूं तो कई सेलेब्रिटी पहुंचे हैं और सभी ने उन्हें कुछ न कुछ गिफ्ट तो जरूर ही दिया होगा, लेकिन हम आपको करण जौहर के बच्चों को मिले सबसे कीमती गिफ्ट के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल लेखक जावेद अख्तर ने करण के बच्चों यश और रूही को दो कविताएं गिफ्ट की हैं जिसका शीर्षक है 'यश' और 'रूही'. इन कविताओं में जावेद अख्तर करण के बेटे यश जौहर और बेटी रूरी जौहर को उनके नामों के मायने समझाए हैं. करण जौहर ने अपने बच्चों को मिले इस खूबसूरत गिफ्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. करण जौहर हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं और वह कुछ दिन पहले ही अपने बच्चों को अस्पताल से घर लाए हैं.
जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में लिखा, 'नन्हें मुन्ने यश जौहर, क्या तुम्हें पता है तुमको ये जो नाम मिला है, इसका पूरा मतलब क्या है.' जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में नाम में करण जौहर के पिता यश जौहर के नाम के बारे में लिखा है. वहीं अपनी दूसरी कविता में जावेद अख्तर ने रूही को उसके नाम का मतलब बताते हुए कविता लिखी है. बता दें कि करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा है. जहां करण ने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर यश रखा है तो वहीं अपनी बेटी का नाम अपनी मां हीरू जौहर के नाम के शब्दों को उलट कर रूही रखा है.
जन्म के बाद से ही करण के यह दोनों बच्चे मुंबई के सूर्या अस्पताल के आईसीयू में थे. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन करण के इन बच्चों से सबसे पहले मिलने पहुंचे थे. इन तीनों ने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की है. करण के इन दो बच्चों की नर्सरी उनके बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने की है.
वहीं जावेद अख्तर की बात करें तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'वेकअप सिड', 'कभी अलविदा न कहना' और 'कल हो न हो' आदि के गीत लिखे हैं.
जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में लिखा, 'नन्हें मुन्ने यश जौहर, क्या तुम्हें पता है तुमको ये जो नाम मिला है, इसका पूरा मतलब क्या है.' जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में नाम में करण जौहर के पिता यश जौहर के नाम के बारे में लिखा है. वहीं अपनी दूसरी कविता में जावेद अख्तर ने रूही को उसके नाम का मतलब बताते हुए कविता लिखी है. बता दें कि करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा है. जहां करण ने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर यश रखा है तो वहीं अपनी बेटी का नाम अपनी मां हीरू जौहर के नाम के शब्दों को उलट कर रूही रखा है.
Thank you Javedsaab....this will always remain truly special to us....we love you lots!! Yash....Roohi... and me.....@Javedakhtarjadu pic.twitter.com/djzjdqBMj6
— Karan Johar (@karanjohar) April 11, 2017
करण जौहर ने अपने एक दूसरे ट्वीट में शबाना अजमी और जावेद अख्तम को एक साथ शुक्रिया किया है.Thank you so much Javedsaab @Javedakhtarjadu .... pic.twitter.com/l8Zi5fgDFR
— Karan Johar (@karanjohar) April 11, 2017
Mom and I are extremely touched with your warm and wonderful present...thank you @AzmiShabana @Javedakhtarjadu ...big love and respect...
— Karan Johar (@karanjohar) April 11, 2017
जन्म के बाद से ही करण के यह दोनों बच्चे मुंबई के सूर्या अस्पताल के आईसीयू में थे. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन करण के इन बच्चों से सबसे पहले मिलने पहुंचे थे. इन तीनों ने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की है. करण के इन दो बच्चों की नर्सरी उनके बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने की है.
वहीं जावेद अख्तर की बात करें तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'वेकअप सिड', 'कभी अलविदा न कहना' और 'कल हो न हो' आदि के गीत लिखे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं