विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

कपिल शर्मा ने सूरत में शो के दौरान बच्ची को बचाया

कपिल शर्मा ने सूरत में शो के दौरान बच्ची को बचाया
मुंबई:

मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा को सूरत में अपनी लाइव प्रस्तुति में 5,000 लोगों के जुटने की उम्मीद की थी, लेकिन वहां 25,000 की भीड़ जुट गई, जिसमें एक बच्ची अपने माता-पिता से बिछुड़ गई। लेकिन सौभाग्य से कपिल ने उसे रोते पाया और उसे अपने संरक्षण में ले लिया। बच्ची ढाई साल की बताई गई है।

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के मेजबान कपिल ने कहा, वह बहुत छोटी और अबोध थी। वह बोल नहीं सकती थी। वह बस रो रही थी। बच्चों को रोते देखना मेरी जिंदगी का सबसे हृदयविदारक अनुभव है। नन्ही सी बच्ची ने मुझे मेरी भांजी की याद दिला दी। मेरा दिल पिघल गया।

कपिल बच्ची को मंच पर लाए और उसके मां-बाप को आवाज लगाई। जिस पर व्यग्र पिता ने मंच की ओर रुख किया। कपिल ने कहा, मैंने पिता को भीड़ में आड़े हाथ लिया। वह इसी के लायक है। एक जिम्मेदार पिता एक अच्छा इंसान बनने की नींव है। हमें अपने दायित्वों को और गंभीरता से लेना सीखना होगा। कपिल के लिए सूरत की घटना एक आंखें खोलने वाला अनुभव है।

उन्होंने कहा, मुझे बताया गया था कि करीब 5,000 लोग होंगे, लेकिन यहां 25,000 लोग थे। वहां गुजरात के हर कोने से लोग आए थे। मैं अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से इन दिनों ज्यादा लाइव प्रस्तुतियां नहीं देता। हालांकि, सोचा जाए तो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' एक लाइव प्रस्तुति जैसा ही है। कपिल ने कहा, इसलिए जब सूरत में लोगों ने मेरे शो के बारे में सुना, तो वह बसों में भरकर गुजरात के हर कोने से आ गए। मैं अभिभूत था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा, कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, कपिल शर्मा कॉमेडियन, Kapil Sharma, Kapil Sharma Comedy Show, Kapil Sharma Comedian