विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले बॉलीवुड स्टार : सलमान टॉप पर, आमिर-रणबीर को पछाड़ा कपिल शर्मा ने

सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले बॉलीवुड स्टार : सलमान टॉप पर, आमिर-रणबीर को पछाड़ा कपिल शर्मा ने
कपिल शर्मा ने सबसे ज़्यादा एडवांस टैक्स जमा करवाने वाले बॉलीवुड सितारों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है...
नई दिल्ली: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आजकल कुछ गलत वजहों से सुर्खियों में हैं, और उनके पुराने मित्रों और साथी कलाकारों से झगड़ा तथा बदतमीज़ी करने की ख़बरें हर तरफ छाई हुई हैं... अब कपिल शर्मा का नाम इस ख़बर में भी आ रहा है, लेकिन एक बेहतर वजह से, जिससे उनकी कामयाबी का सबूत मिलता है... इस साल कपिल शर्मा ने इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट में आमिर खान, रणबीर कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसी हस्तियों से भी ज़्यादा एडवांस टैक्स जमा करवाया है...

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2016-17 के लिए एडवांस टैक्स जमा करवाने वालों की सूची के टॉप 10 सितारों में कपिल शर्मा के अलावा आलिया भट्ट ने भी जगह बनाई है, लेकिन वह सूची में नौवें स्थान पर हैं, जबकि कपिल शर्मा चौथे पायदान पर हैं, और बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान इस साल भी एडवांस टैक्स चुकाने वाली टॉप सेलेब्रिटी हैं... (पूरी सूची इसी ख़बर में नीचे देखें...)

आंकड़ों के अनुसार कपिल शर्मा ने 23.9 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया है, और पिछले साल की तुलना में टैक्स की रकम में 241 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि कपिल ने पिछले साल सात करोड़ रुपये एडवांस टैक्स जमा किया था...

----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----

----- ----- ----- ----- ----- -----


फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने इस साल 11.7 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है, जबकि पिछले साल उन्होंने दो करोड़ रुपये जमा किए थे... उनके अलावा आलिया भट्ट ने इस साल 4.33 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया...

सलमान खान 44.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा करवाकर इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, और अक्षय कुमार 29.5 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं... तीसरे पायदान पर ऋतिक रोशन काबिज हैं, जिन्होंने इस साल 25.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा करवाया...
 
highest taxpayers of bollywood

सूची में रणबीर कपूर पांचवें, आमिर खान छठे, करण जौहर सातवें स्थान पर हैं, जबकि आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर अभिनेत्रियां काबिज हैं, जो क्रमशः दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा, Kapil Sharma, सबसे ज्यादा इंकम टैक्स, Highest Income Tax, आमिर खान, Aamir Khan, रणबीर कपूर, Ranbir Kapoor, सलमान खान, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com