
कंगना रानाउत का फाइल फोटो
मुंबई:
पिछले सात वर्षों में पर्दे पर एक गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड से लेकर एक छोटे से शहर की लड़की तक का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री कंगना रानाउत 'रिवॉल्वर रानी' को अपना अब तक का सबसे कठिन किरदार मानती हैं।
कंगना ने बताया, रिवॉल्वर रानी' में मेरा किरदार बेहद ही मुश्किल है। मुझे लगता है कि 'रिवॉल्वर रानी' में मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है। खबर है कि किरदार के लिए पहले अभिनेत्री तब्बू से संपर्क किया गया था। साईं कबीर निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता तिग्मांशु धूलिया और राहुल मिश्रा हैं।
'शूटआउट एट वडाला' में अभिनय कर चुकी यह अभिनेत्री अपने द्वारा किए जा रहे फिल्मों के चयन से खुश हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह एक मजेदार साल होने जा रहा है। मैं हर फिल्म में कुछ हटकर किरदार कर रही हूं। मुझे इन दिनों जिस तरह की पटकथा मिल रही है उससे मैं बेहद खुश हूं। कंगना की अगली फिल्म 'कृष 3' है।
कंगना ने बताया, रिवॉल्वर रानी' में मेरा किरदार बेहद ही मुश्किल है। मुझे लगता है कि 'रिवॉल्वर रानी' में मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है। खबर है कि किरदार के लिए पहले अभिनेत्री तब्बू से संपर्क किया गया था। साईं कबीर निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता तिग्मांशु धूलिया और राहुल मिश्रा हैं।
'शूटआउट एट वडाला' में अभिनय कर चुकी यह अभिनेत्री अपने द्वारा किए जा रहे फिल्मों के चयन से खुश हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह एक मजेदार साल होने जा रहा है। मैं हर फिल्म में कुछ हटकर किरदार कर रही हूं। मुझे इन दिनों जिस तरह की पटकथा मिल रही है उससे मैं बेहद खुश हूं। कंगना की अगली फिल्म 'कृष 3' है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं