मुंबई:
कंगना रानावत और आर. माधवन अभिनीत फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने विश्वभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इसकी कुल कमाई 101.67 करोड़ रुपये है।'
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और यह 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वेल है। यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जो गायब हो चुके प्यार को दोबारा ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं। फिल्म में कंगना दोहरे किरदार में हैं।
इसके साथ ही जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सिर्फ आलोचकों और दर्शकों से ही नहीं, बल्कि फिल्म उद्योग जगत से भी भारी प्रशंसा मिली है।
फिल्म को पहले सप्ताह में कमाई के संदर्भ में 2015 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म कहा जा रहा है। यह फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी और इसने पहले सप्ताहांत में 38.10 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।
व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने विश्वभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इसकी कुल कमाई 101.67 करोड़ रुपये है।'
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और यह 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वेल है। यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जो गायब हो चुके प्यार को दोबारा ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं। फिल्म में कंगना दोहरे किरदार में हैं।
इसके साथ ही जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सिर्फ आलोचकों और दर्शकों से ही नहीं, बल्कि फिल्म उद्योग जगत से भी भारी प्रशंसा मिली है।
फिल्म को पहले सप्ताह में कमाई के संदर्भ में 2015 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म कहा जा रहा है। यह फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी और इसने पहले सप्ताहांत में 38.10 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं