
कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'सिमरन' में नजर आने वाली हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तेजू' में कंगना 80 साल की बुजुर्ग महिला का किरदार निभाएंगीं
इसी साल दिसंबर में शुरू होगी कंगना रनौत की फिल्म
यह पहली फिल्म होगी जिसमें कंगना करंगी डायरेक्शन
कंगना ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वह पूरी तरह से उत्साह से भरी हुई महिला है जो इतनी उम्र की होकर भी खुद की उम्र को महसूस नहीं करती.' कंगना के अनुसार वह इस फिल्म को इसी साल दिसंबर में शुरू कर 2018 के आखिर तक पूरा कर लेंगी. कंगना इस फिल्म में न केवल एक्टिंग और डायरेक्शन कर रही हैं बल्कि फिल्म की कहानी भी कंगना ही लिख रही हैं.

बता दें कि हाल ही में बनारस में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के पहले पोस्टर को रिलीज करने के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने यह साफ किया था कि वह जल्द ही डायरेक्शन में कदम रखने वाली हैं और उनकी पहली निर्देशित फिल्म कॉमेडी ही होगी. तो ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि कंगना की यह 80 साल की बुजुर्ग महिला कॉमेडी अंदाज में इस विषय को सामने लाएगी.

कंगना रनौत अपने दादा-दादी के पास पली-बढ़ी हैं. ऐसे में कंगना ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं बुजुर्गों के बीच में पली हूं और मैंने बुजुर्गों के साथ समाज में होने वाली अनदेखी को बहुत पास से देखा है और महसूस किया है.' कंगना ने कहा, 'तेजु, हर ऐसे बुजुर्ग शख्स के बारे में होगी जिसे मैंने देखा है और प्यार किया है. यह बहुत कुछ खुद मेरे बारे में भी होगी क्योंकि मैं दिमाग से अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी हूं. नहीं आज मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर ही नहीं आती, एक एक्टर के तौर यह चुनौतियां ले ही नहीं पाती.' कंगना ने कहा, 'मैं सिर्फ रिबन काट कर अपना जीवन नहीं निकाल सकती.'
कंगना ने अपने इस इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 'तेजू' में हिमाचली जिंदगी के भी कई पहलू देखने को मिलेंगे जिसे अभी तक भारतीय सिनेमा में सिर्फ गानों में खुबसूरत लोकेशन के तौर पर ही इस्तेमाल किया गया है. कंगना ने कहा, ' कि यह फिल्म काफी खूबसूरत होगी लेकिन साथ ही यह बॉलवुड से पहले की मेरी जिंदगी को भी कुछ हद तक दिखाएगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं