विज्ञापन
This Article is From May 20, 2017

क्‍या! कंगना रनौत बनेंगी 80 साल की बुजुर्ग, 'तेजु' में दिखाएंगी एक्टिंग, डायरेक्‍शन का हुनर ...

'तेजू' कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्‍म होगी. कंगना ने कहा, ' यह फिल्‍म काफी खूबसूरत होगी लेकिन साथ ही यह बॉलवुड से पहले की मेरी जिंदगी को भी कुछ हद तक दिखाएगी.'

क्‍या! कंगना रनौत बनेंगी 80 साल की बुजुर्ग, 'तेजु' में दिखाएंगी एक्टिंग, डायरेक्‍शन का हुनर ...
कंगना रनौत जल्द ही फिल्‍म 'सिमरन' में नजर आने वाली हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तेजू' में कंगना 80 साल की बुजुर्ग महिला का किरदार निभाएंगीं
इसी साल दिसंबर में शुरू होगी कंगना रनौत की फिल्‍म
यह पहली फिल्‍म होगी जिसमें कंगना करंगी डायरेक्‍शन
नई दिल्‍ली: कंगना रनौत पहले ही यह खुलासा कर चुकी हैं कि वह जल्‍द ही डायरेक्‍शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. लेकिन अपने ही डायरेक्‍टशन में बनने वाली इस फिल्‍म में कंगना किसी हॉट अवतार में नहीं बल्कि 80 साल की बुजुर्ग महिला के रोल में नजर आने वाली हैं. यह खुलासा खुद कंगना रनौत ने एक इंटरव्‍यू के दौरान किया है. कंगना इस साल दिसंबर से अपनी इस पहली फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी. कंगना ने मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'हां मैं एक 80 साल की महिला का किरदार करने वाली हूं. 'तेजू' नाम की इस फिल्‍म में कंगना 80 साल की महिला बनेंगी जो मौत की कगार पर है लेकिन फिर भी जीवन से उम्‍मीद नहीं हारी है.

कंगना ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'वह पूरी तरह से उत्‍साह से भरी हुई महिला है जो इतनी उम्र की होकर भी खुद की उम्र को महसूस नहीं करती.' कंगना के अनुसार वह इस फिल्‍म को इसी साल दिसंबर में शुरू कर 2018 के आखिर तक पूरा कर लेंगी. कंगना इस फिल्‍म में न केवल एक्टिंग और डायरेक्‍शन कर रही हैं बल्कि फिल्‍म की कहानी भी कंगना ही लिख रही हैं.
 
kangana ranaut simran simran teaser
जल्‍द ही फिल्‍म 'सिमरन' में मस्‍ती भरे अंदाज में दिखने वाली हैं कंगना रनौत.

बता दें कि हाल ही में बनारस में अपनी फिल्‍म 'मणिकर्णिका' के पहले पोस्‍टर को रिलीज करने के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने यह साफ किया था कि वह जल्‍द ही डायरेक्‍शन में कदम रखने वाली हैं और उनकी पहली निर्देशित फिल्म कॉमेडी ही होगी. तो ऐसे में उम्‍मीद कर सकते हैं कि कंगना की यह 80 साल की बुजुर्ग महिला कॉमेडी अंदाज में इस विषय को सामने लाएगी.
 
kangana ranaut
'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी बनी नजर आएंगी कंगना रनौत.

कंगना रनौत अपने दादा-दादी के पास पली-बढ़ी हैं. ऐसे में कंगना ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं बुजुर्गों के बीच में पली हूं और मैंने बुजुर्गों के साथ समाज में होने वाली अनदेखी को बहुत पास से देखा है और महसूस किया है.' कंगना ने कहा, 'तेजु, हर ऐसे बुजुर्ग शख्‍स के बारे में होगी जिसे मैंने देखा है और प्‍यार किया है. यह बहुत कुछ खुद मेरे बारे में भी होगी क्‍योंकि मैं दिमाग से अपनी उम्र से ज्‍यादा बड़ी हूं. नहीं आज मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर ही नहीं आती, एक एक्‍टर के तौर यह चुनौतियां ले ही नहीं पाती.' कंगना ने कहा, 'मैं सिर्फ रिबन काट कर अपना जीवन नहीं निकाल सकती.'

कंगना ने अपने इस इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि 'तेजू' में हिमाचली जिंदगी के भी कई पहलू देखने को मिलेंगे जिसे अभी तक भारतीय सिनेमा में सिर्फ गानों में खुबसूरत लोकेशन के तौर पर ही इस्‍तेमाल किया गया है. कंगना ने कहा, ' कि यह फिल्‍म काफी खूबसूरत होगी लेकिन साथ ही यह बॉलवुड से पहले की मेरी जिंदगी को भी कुछ हद तक दिखाएगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com