विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2015

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कंगना रानावत को किया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कंगना रानावत को किया सम्मानित
कंगना रानावत की फाइल फोटो
मुंबई: हिमाचल प्रदेश में आयोजित 'हिमाचल प्रदेश डे' के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत को प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया।

कंगना रानावत अपनी फ़िल्म की शूटिंग और प्रचार में व्यस्त होने के कारण पुरस्कार लेने खुद नहीं पहुंच सकीं, लेकिन यह सम्मान लेने के लिए उन्होंने अपने पिता को वहां भेजा।   

दरअसल, पिछले एक साल से या यूं कहें कि फ़िल्म 'क्वीन' के हिट होने के बाद से कंगना हर तरफ सुर्ख़ियों में बनीं हुई हैं। उनके अभिनय की तारीफों के साथ-साथ उनकी झोली में ढेर सारे पुरस्कार भी गए।

हाल ही में, फ़िल्म 'क्वीन' के लिए कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। ऐसे में जहां हर तरफ कंगना की चर्चा हो रही है, तो ज़ाहिर है इतनी शोहरत और पुरस्कारों के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित करना लाज़मी है। उल्लेखनीय है कि कंगना इसी प्रदेश की बेटी हैं। मतलब कंगना का जन्म इसी राज्य में हुआ है।

लिहाज़ा, हिमाचल प्रदेश डे के मौके पर वहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कंगना को सम्मानित करने के लिए और उन्हें इस खास दिन के मौके पर मुख्य अतिथि बनाने का न्योता दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ़िल्म 'क्वीन', मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, Himachal Pradesh, Kangna Ranaut, Queen Movie, CM Virbhadra Singh, कंगना रानावत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com