फिल्म कट्टी बट्टी का एक दृश्य.
मुंबई:
इमरान खान और कंगना रनौत के बीच उनकी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए एक किसिंग सीन तीन दिन तक फिल्माया गया। यह दृश्य एक खास गाने में डाला गया है।
दरअसल फिल्म 'कट्टी बट्टी' के गाने 'लिप टू लिप किस्सियां' के लिए किसिंग सीन फिल्माया जाना था, क्योंकि गाने के बोल भी कुछ वैसे ही हैं। इस गाने को फिल्माने के लिए निर्देशक निखिल आडवाणी कुछ अलग करना
चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक खास मोशन कैमरे का इस्तेमाल किया, जिसमे चुंबन लेते समय एक एक फ्रेम अलग दिखाई पड़ता है।
इस तकनीक और सीन के बारे में निखिल ने बताया कि "हम 'लिप टू लिप' गाने को कुछ हटकर दिखाना चाहते थे, इसलिए हमने इस कैमरे का इस्तेमाल किया और किसिंग सीन देखने में अच्छा लग रहा है।"
वहीं तीन दिनों तक एक ही किसिंग सीन देने के अनुभव पर कंगना ने कहा, "यह मुश्किल था, क्योंकि तीन दिनों तक किस करना था। एक ही पोजिशन में लेटकर किसिंग सीन करना था। सिर्फ लोकेशन या बैकग्राउंड बदलता था, लेकिन किसिंग की पोजिशन वही रहती थी।"
दरअसल फिल्म 'कट्टी बट्टी' के गाने 'लिप टू लिप किस्सियां' के लिए किसिंग सीन फिल्माया जाना था, क्योंकि गाने के बोल भी कुछ वैसे ही हैं। इस गाने को फिल्माने के लिए निर्देशक निखिल आडवाणी कुछ अलग करना
चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक खास मोशन कैमरे का इस्तेमाल किया, जिसमे चुंबन लेते समय एक एक फ्रेम अलग दिखाई पड़ता है।
इस तकनीक और सीन के बारे में निखिल ने बताया कि "हम 'लिप टू लिप' गाने को कुछ हटकर दिखाना चाहते थे, इसलिए हमने इस कैमरे का इस्तेमाल किया और किसिंग सीन देखने में अच्छा लग रहा है।"
वहीं तीन दिनों तक एक ही किसिंग सीन देने के अनुभव पर कंगना ने कहा, "यह मुश्किल था, क्योंकि तीन दिनों तक किस करना था। एक ही पोजिशन में लेटकर किसिंग सीन करना था। सिर्फ लोकेशन या बैकग्राउंड बदलता था, लेकिन किसिंग की पोजिशन वही रहती थी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं