
अपनी बेटी अक्षरा हासन के साथ कमल हासन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षरा हासन के धर्म परिवर्तन की खबरों पर कमल हासन का ट्वीट
कमल हासन ने पूछा, 'क्या तुमने धर्म परिवर्तन किया'
अक्षरा ने कहा, 'नहीं मैं अभी भी नास्तिक हूं बापू'
Hi. Akshu. Have you changed your religeon? Love you, even if you have. Love unlike religeon is unconditional. Enjoy life . Love- Your Bapu
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) July 28, 2017
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर फैन्स के साथ पर्सनल पल शेयर करेंगी टीवी एक्ट्रेस भाविनी पुरोहित
पापा के इस सवाल पर बेटी अक्षरा ने भी अपनी सफाई दी है और इसके जवाब में ट्वीट किया है, 'हाय बापूजी… नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं… हालांकि मैं बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हूं.'
Hi bapuji. No, still an atheist. Although i agree with budhism as it is a way of life and in an individuals way of life.
— Kutty Haasan (@aksharahaasan1) July 28, 2017
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि झूम कर नाचने लगी अनुष्का शर्मा और कैमरामैन बने हैं शाहरुख खान...?
बता दें कि अक्षरा हसन हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नजर आई थीं. इससे पहले साउथ के सुपरस्टार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शमिताभ' में भी अक्षरा नजर आ चुकी हैं. अक्षरा के इस ट्वीट से साफ है कि उनके धर्म परिवर्तन की खबरें सिर्फ अफवाह भर थीं.
यह भी पढ़ें: एक्टर इंद्र कुमार के निधन पर को-स्टार रही रवीना टंडन ने कहा Shocking...
करियर पर नजर डालें तो अक्षरा इन दिनों 'विवेगम' में नजर आएंगी. हाल ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अक्षरा के अलावा अजीत कुमार, विवेक ओबरॉय, काजल अग्रवाल भी नजर आएंगे. इस फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में अजीत और विवेक ओबरॉय का लुक कमाल का है और फिल्म को लेकर फैन्स में काफी क्रेज है.
VIDEO: भारत हमेशा से ही असहिष्णु रहा है, अपना अवार्ड नहीं लौटाऊंगा : कमल हासन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं