विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

...जब काजोल के एक्शन सीन से चौंक गए शाहरुख

...जब काजोल के एक्शन सीन से चौंक गए शाहरुख
मुंबई: शाहरुख खान भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े 'दिलवाले' हों, लेकिन काजोल किसी 'सिंघम' से कम नहीं हैं। NDTV से बात करते हुए शाहरुख ने खोला काजोल का राज और बताया कि 'दिलवाले' में काजोल के एक्शन ने उन्हें भी चौंका दिया। शाहरुख ने कहा, 'काजोल ने एक सीन में ऐसी एंट्री ली है कि सब देखते रहे जाएंगे... एक्शन भले ज्यादा नहीं हो, लेकिन काजोल का यह रूप मैंने भी पहली बार देखा।'

काजोल के एक्शन को चाहे किंग खान की सराहना मिल गई हो, लेकिन कोई है जो उनका एक्शन देखकर डर गया! शाहरुख ने बताया, 'मेरा बेटा अबराम सेट पर था। उसने देखा कि मुझे एक सीन में चोट लगी है। अगले सीन में उसने काजोल को देखा तो सोचा कि काजोल ने मेरा यह हाल किया है। अबराम ने कहा, पापा टूट गए...! मुझे काफी टाइम लगा उससे समझाने में कि काजोल ने मेरा यह हाल नहीं किया है।'

खुद काजोल को लगता है कि उनको अपने पति अजय देवगन से अच्छे टिप्स मिले। काजोल कहती हैं, 'अजय तो बॉलीवुड के 'सिंघम' हैं लेकिन मेरे एक्शन सीन देख कर रोहित शेट्टी यकीनन 'सिंघम-3' मेरे साथ बनाएंगे। शाहरुख और काजोल की एक्शन और रोमांस से भरी फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, काजोल, दिलवाले, रोहित शेट्टी, Shahrukh Khan, Kajol, Dilwale, Rohit Shetty