विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2014

प्रसिद्ध फ़िल्मकार के. बालचंद्र का निधन

प्रसिद्ध फ़िल्मकार के. बालचंद्र का निधन
फाइल फोटो
चेन्नई:

प्रसिद्ध फ़िल्मकार के. बालचंद्र का निधन हो गया है। 84 साल के बालचंद्र को बुखार और बुढ़ापे से जुड़ी तकलीफों के बाद तीन दिसंबर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम करीब सात बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली।

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे सम्मान से नवाज़े गए बालचंद्र अलग-अलग भाषाओं में 100 से अधिक फ़िल्में बना चुके हैं। कई सुपरहिट तमिल और तेलुगू फ़िल्मों के साथ उनकी निर्देशित बेहद कामयाब हिंदी फ़िल्म 'एक दूजे के लिए' कोई नहीं भूल सकता।

सुपरस्टार रजनीकांत को फ़िल्मों में लाने के श्रेय बालचंद्र को ही जाता है। इसलिए वह उन्हें अपना गुरू मानते रहे। रजनीकांत के अलावा उन्होंने सिनेजगत को कमल हासन, सरिता और प्रकाश राज जैसे नायाब हीरे भी दिए हैं। तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में बालचंद्र 65 से ज़्यादा लोगों की किस्मत संवार चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
के. बालचंद्र, तमिल फिल्मकार के. बालचंद्र, बालचंद्र, कावेरी अस्पताल, प्रसिद्ध फ़िल्मकार के. बालचंद्र, K. Balchander, Balchander
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com