विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल ने जारी किया नया बुलेटिन

जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल ने जारी किया नया बुलेटिन
तमिलनाडु सीएम जयललिता का बुखार और डिहाईड्रेशन का इलाज चल रहा है
  • यह बुलेटिन 70 घंटे से भी अधिक समय के बाद आया है
  • 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, समर्थक थे चिंतित
  • एआईडीएमके ने समर्थकों को जयललिता के ठीक होने का भरोसा दिलाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार की पुष्टि की है. गौरतलब है कि जयललिता पिछले सात दिनों से इसी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने ट्वीट करते हुए कहा, "आवश्यक टेस्ट कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य लाभ के लिए उनको कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है."

मुख्य परिचालन अधिकारी (अपोलो) सुबिया विश्वनाथन ने एक बयान में कहा, "जरूरी जांचें की जा रही है. मुख्यमंत्री को कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है." जयललिता को बीते 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह बुलेटिन 70 घंटे से भी अधिक समय के बाद आया है जिससे जयललिता के समर्थक चिंतित हो गए थे. इससे पहले आज, उनकी पार्टी एआईडीएमके ने समर्थकों को जयललिता के

ठीक होने का भरोसा दिलाया था. बुखार और निर्जलीकरण की वजह से पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्होंने कावेरी विवाद की निगरानी की और अपने मंत्रियों के साथ बैठकें की थी. इससे पहले आज उन्होंने सुप्रीम कर्नाटक के आदेश के बाद भी पानी के मुद्दे पर नरम रुख न अपनाने के लिए कर्नाटक की निंदा की.

एआईडीएमके के सीआर सरस्वती ने कहा, "मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और वह बिल्कुल ठीक है. जल्द ही वह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और अपना रुटीन कार्य शुरू करेंगी."

एनडीटीवी से बात करते हुए, उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह से जयललिता ने अपने अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकें की. एआईडीएमके ने कहा कि जयललिता को अब केवल उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के उद्देश्य रखा गया है और संभावना है कि शुक्रवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

रविवार को अपने अंतिम अपडेट में डॉक्टरों ने इन खबरों का खंडन किया था कि जयललिता बीमार हैं और उन्हें इलाज के लिए विदेश ले जाया जाएगा. डॉक्टरों ने कहा था कि मुख्यमंत्री को कोई बुखार नहीं था. वहीं, राज्य के विपक्ष के नेता एस. रामदोस ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को जयललिता के बहुत ज्यादा बीमार होने की अफवाह का खंडन करने के लिए कोई फोटोग्राफ या वीडियो जारी करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कावेरी जल विवाद, कावेरी विवाद, मुख्यमंत्री जयललिता बीमार, अपोलो अस्पताल बुलेटिन, सुबिया विश्वनाथन, एआईडीएमके सीआर सरस्वती, एस. रामदोस, Chennai Hospital, J Jayalalithaa, Jayalalithaa Hospitalised, Jayalalithaa Under Treatment, J Jayalalithaa Cauvery Dispute, Cauvery D
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com