विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

'जुरासिक वर्ल्ड' ने सबसे तेजी से 50 करोड़ डॉलर कमाए

'जुरासिक वर्ल्ड' ने सबसे तेजी से 50 करोड़ डॉलर कमाए
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' उत्तरी अमेरिका में सबसे तेजी से 50 करोड़ डॉलर कमाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में भारतीय अभिनेता इरफान खान भी खासी अहम भूमिक में हैं।

वेबसाइट 'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' के अनुसार, यह महाद्वीप में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी फिल्म है।

'जुरासिक वर्ल्ड' ने अपने तीसरे वीकेंड में करीब 5.42 करोड़ डॉलर कमाए। इसने हालिया एनीमेटिड फिल्म 'इंसाइड आउट' को पीछे छोड़ दिया, जिसने 5.21 करोड़ डॉलर कमाए थे। 50 करोड़ डॉलर कमाने वाली दूसरी फिल्म 'द डॉर्क नाइट' (2008) है, जिसने उत्तरी अमेरिकी फिल्म बाजार में 53.4 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

'जुरासिक वर्ल्ड' पहले ही दुनियाभर में तेजी से एक अरब डॉलर कमाने वाली फिल्म का दर्जा पा चुकी है और पिछले वीकेंड की कमाई के साथ इसकी वैश्विक कमाई करीब 1.238 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस कमाई से यह अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आठवीं फिल्म हो गई है। यह 1993 की सफल फिल्म 'जुरासिक पार्क' का सीक्वल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जुरासिक वर्ल्ड, हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड, जुरासिक पार्क शृंखला, जुरासिक वर्ल्ड की कमाई, जुरासिक वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस, Jurassic World, Jurassic World Box Office Record, Dinosaur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com