विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

'फोर्स 2' की सफलता के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आई पूरी टीम, अब 'फोर्स 3' की तैयारी

'फोर्स 2' की सफलता के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आई पूरी टीम, अब 'फोर्स 3' की तैयारी
मुंबई में जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन
नई दिल्ली: फिल्म 'फोर्स 2' की सफलता के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम ने 'फोर्स 3' के लिए जल्द ही काम शुरू करने की पुष्टि की है. जॉन और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत 'फोर्स 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. वहीं फिल्म की सक्सेस पार्टी के अवसर पर अभिनेता-निर्माता ने इस बात की पुष्टि की.
 
(फोटो : वरिंदर चावला)
 
जॉन ने संवाददाता से कहा, "हम निश्चित रूप से 'फोर्स 3' बनाने जा रहे हैं और इसका निर्देशन अभिनव देव करेंगे. मैं इस फिल्म का सह-निर्माण करने वाला हूं." फिल्म के सक्सेस पार्टी में ताहिर राज भसीन भी शामिल थे. 43 वर्षीय बॉलीवुड स्टार बाइक से पार्टी में पहुंचे. उन्होंने कहा, "जब भी मैं खुश होता हूं बाइक चलाना पसंद करता हूं. हम फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. हमने इस फिल्म के लिए कठिन मेहनत की थी."
 
(फोटो : वरिंदर चावला)
 
बता दें, जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फोर्स 2' ने नोटबंदी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई की है. पहले सप्ताहांत में 'फोर्स 2' ने 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. अभिनय देव द्वारा निर्देशित फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है, जो भारत की खुफिया एजेंसी सर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट को मारना चाहता है.
 
(फोटो : वरिंदर चावला)
 
वहीं, 'फोर्स 2' का ऑफिशियल गेम जारी हो गया है. हंगामा डिजिटल मीडिया द्वारा जारी खेल यश, केके और शिव नामक तीन प्रमुख किरदारों से प्रेरित है. इस बारे में जॉन ने कहा, 'खेल के रूप में फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस रूपांतरित देख काफी अच्छा महसूस हो रहा है और यह एक आकर्षक अनुभव हो सकता है.' इससे उत्साहित ताहिर ने कहा कि 'फोर्स 2' गेम को देखकर काफी अच्छा लग रहा है. पॉवर 2डी एनिमेशन गेम एंरोइड पर उपलब्ध है और जल्द ही यह आईओएस डिवाइस पर उपलब्ध होगा.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्स 3, जॉन अब्राहम, फोर्स 2, फिल्म, Force 3, John Abraham, Force 2, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com