विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

'वेलकम' के सीक्वल के लिए 'गुरु' अक्षय से 'चेले' जॉन ने ली थी इजाज़त

'वेलकम' के सीक्वल के लिए 'गुरु' अक्षय से 'चेले' जॉन ने ली थी इजाज़त
मुंबई: हम सब जानते हैं कि सुपरहिट फ़िल्म 'वेलकम' में अक्षय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन सीक्वल में अक्षय नहीं बल्कि जॉन अब्राहम हैं। जब जॉन को 'वेलकम बैक' का ऑफर मिला था, तब जॉन ने सबसे पहले अक्षय कुमार को फ़ोन करके बात की थी, क्‍योंकि वे अक्षय कुमार को अपना गुरु मानते हैं।

जॉन ने 'वेलकम बैक' के प्रमोशन के समय हमसे बात करते हुए कहा कि 'मैंने सबसे पहले अक्षय को फ़ोन किया और बोला,  गुरु जी मैं वेलकम का सीक्वल कर रहा हूं। अक्षय ने मुझे बधाई दी और कहा की तू इस फ़िल्म को कर। ये अच्‍छी फ़िल्म होगी।'

गौरतलब है कि जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म गरम मसाला, हाउसफुल 2 और देसी बॉयज जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। इन दोनों की जोड़ी को न केवल पसंद किया गया है, बल्कि जॉन भी अक्षय को अपना गुरु मानते हैं और उन्हें गुरु जी बुलाते हैं। इसलिए जब अक्षय की फ़िल्म 'वेलकम' के सीक्वल का ऑफर जॉन को मिला तो जॉन ने सबसे पहले अक्षय को फ़ोन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेलकम बैक, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, गुरु, Welcome Back Film, John Abraham, Akshay Kumar, Teacher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com